{“_id”:”679e6c346e512469eb020c44″,”slug”:”primary-teachers-expressed-their-anger-by-tying-black-bands-for-restoration-of-old-pension-sirsa-news-c-128-1-sir1002-132448-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्राथमिक शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया रोष”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य रोष व्यक्त करते हुए। संघ
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की सिरसा जिला इकाई ने शनिवार को काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। जिला प्रधान विजय शर्मा ने बताया कि सभी प्राथमिक शिक्षकों ने सरकार के एनपीएस व यूपीएस के विरोध में शनिवार को अपना रोष प्रकट किया।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की 28 जनवरी को दिल्ली में हुई बैठक में विरोध का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन सब कर्मचारियों का हक है। सब कर्मचारी इस मांग पर एकजुट हैं। जब तक सरकार उन्हें उनका हक नहीं दे देती, तब तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा एनपीएस का शुरू से ही विरोध करता रहा है। जिला प्रधान ने बताया कि इस मुद्दे पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की राज्य इकाई द्वारा आगामी संघर्ष की जो भी रणनीति बनाई जाएगी। सिरसा जिला उसमें अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी करेगा व सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का हमेशा विरोध करता रहेगा।
[ad_2]
Sirsa News: पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्राथमिक शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया रोष