in

Sirsa News: पीरखेड़ा माइनर के पुल की टूटी रेलिंग धुंध के चलते गिरीं दो कारें, सवार बचे Latest Haryana News

Sirsa News: पीरखेड़ा माइनर के पुल की टूटी रेलिंग  धुंध के चलते गिरीं दो कारें, सवार बचे Latest Haryana News

[ad_1]


गांव खुईयांनेपालपुर से कर्मगढ़ रोड पर पीरखेड़ा माइनर में गिरी कार।   संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

ओढां। गांव खुईयांनेपालपुर से कर्मगढ़ रोड पर पीरखेड़ा माइनर पर बने पुल की रेलिंग टूटी हुई है। इस कारण धुंध के चलते दो कारें माइनर में गिर गईं। सूचना के बाद खुईयांनेपालपुर से काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और वाहनों को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में कार सवार लोग बाल-बाल बच गए।

गांव खुईयांनेपालपुर निवासी ग्रामीण सतवीर सिंह, चंद्रपाल जांगड़ा, मंदीप सिंह सिधू, जगदीप सिंह व प्रभु सिंह आदि ने बताया कि खुईयांनेपालपुर में कर्मगढ़ रोड पर सदेवा माइनर से पीरखेड़ा माइनर निकलती है। यहां दोनों माइनर के दो पुल हैं। दोनों पुलों पर तीव्र मोड़ है। पीरखेड़ा माइनर पर बने पुल की रेलिंग काफी दिनों से टूटी हुई है। ऐसे में कर्मगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन माइनर में गिर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह यहां एक स्कॉर्पियो माइनर में गिर गई। स्कॉर्पियो में 10 वेटर सवार थे, जोकि शादी समारोह में जा रहे थे। हादसे के बाद लोग मौके पर पहुंचे और सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया। कार का काफी नुकसान हुआ है। दूसरा हादसा शुक्रवार सायं हुआ। यहां गांव में फेरी का कार्य करने वाला दुकानदार कार लेकर यहां से गुजर रहा था। धुंध अधिक होने और रेलिंग टूटी होने के कारण कार माइनर में जा गिरी। इस दुर्घटना में चालक तो बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी कार व उसमें रखे सामान का नुकसान हो गया।

ग्रामीणों ने बताया कि टूटी रेलिंग व जर्जर पुल की ओर विभाग जल्द से जल्द ध्यान दे। अगर इस जगह दुर्घटना में किसी की जानमाल का नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

कुछ समय पूर्व तो रेलिंग सही थी। हम मौके पर जा कर स्थिति देखेंगे। वैसे इस पुल का नवनिर्माण होना है। इस बार नहरीबंदी के समय कार्य शुरू होने की उम्मीद है। आनंद कुमार, जेई (नहरी एवं सिंचाई विभाग)

[ad_2]
Sirsa News: पीरखेड़ा माइनर के पुल की टूटी रेलिंग धुंध के चलते गिरीं दो कारें, सवार बचे

#
दिल्ली-NCR, UP और राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, नोट कर लें तारीख – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली-NCR, UP और राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, नोट कर लें तारीख – India TV Hindi Politics & News

Rohtak News: एमेच्योर रोप स्किपिंग प्रतियोगिता ने रोहतक प्रथम, पानीपत द्वितीय  Latest Haryana News

Rohtak News: एमेच्योर रोप स्किपिंग प्रतियोगिता ने रोहतक प्रथम, पानीपत द्वितीय Latest Haryana News