in

Sirsa News: पिता को श्रद्धांजलि देते हुए नम हुईं आंखें, कार्यकर्ता बोले-अभय सिंह चौटाला तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं Latest Haryana News

Sirsa News: पिता को श्रद्धांजलि देते हुए नम हुईं आंखें, कार्यकर्ता बोले-अभय सिंह चौटाला तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं Latest Haryana News

[ad_1]


 अभय सिंह चौटाला पिता के लिए  अपने भाव व्यक्त करने के बाद आंसू पोछते हुए। संवाद।

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। गांव चौटाला हमेशा से पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की कर्मभूमि रहा है। गांव के युवा से लेकर बुजुर्गों की जुबान पर चौटाला साहब शब्द रमा हुआ है। जब मंच से अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए के बाद जब अभय सिंह चौटाला की आंखें नम हो आईं तो चौटाला की जनता और कार्यकर्ता ने एक सुर में ओमप्रकाश चौटाला अमर रहे के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं।

सोमवार को चौटाला के तेजाखेड़ा फार्म हाऊस आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तरप्रदेश से लोग पहुंचे। इसके अलावा पूरा चौटाला गांव अपने जनप्रिय नेता ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने पहुंचा। खुले में लगाए टेंट के बीचोंबीच पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा चित्र रखा गया, जहां महिलाओं, बच्चों और बाहर से आए कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। अपने नेता की आखिरी यादों को मोबाइल फोन में कैद करते हुए सभी लोग नजर आए।

कार्यकर्ता बोले अभय चौटाला ही नेता

इनेलो से लंबे समय से जुड़े कार्यकर्ता पानीपत से रघुबीर मलिक ने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला लोहपुरुष थे। चौधरी अभय सिंह चौटाला उनके नक्शे कदम पर चलने वाले हैं। सभी को श्रद्धांजलि सभा में शपथ लेकर जाना चाहिए कि इनेलो को अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में आगे बढ़ाने का प्रयास करें।

दोनों भाई एक हो जाते हो अच्छा होता

गांव चौटाला के लोगों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला के जाने के बाद अब दोनों भाइयों को एक साथ देखना चाहते थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ है। दोनों एक हो जाते तो अच्छा था। जहां तक विरासत को संभालने की बात है तो वह अभय सिंह चौटाला ही संभालेंगे।

:::::::::::::::::::::::::::::::::

अर्जुन चौटाला ने जनता का जताया आभार

अर्जुन चौटाला ने शोक सभा संपन्न होने के बाद लोगों के बीच में गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आभार जताया। वे गांव के ग्रामीणों से आशीर्वाद लेते हुए नजर आए।

 अभय सिंह चौटाला पिता के लिए  अपने भाव व्यक्त करने के बाद आंसू पोछते हुए। संवाद।

 अभय सिंह चौटाला पिता के लिए  अपने भाव व्यक्त करने के बाद आंसू पोछते हुए। संवाद।

[ad_2]
Sirsa News: पिता को श्रद्धांजलि देते हुए नम हुईं आंखें, कार्यकर्ता बोले-अभय सिंह चौटाला तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं

Hisar News: चोरी के आरोपी जेल वार्डर को डबवाली और पंजाब लेकर गई सीआईए  Latest Haryana News

Hisar News: चोरी के आरोपी जेल वार्डर को डबवाली और पंजाब लेकर गई सीआईए Latest Haryana News

Sirsa News: विकास भरेगा रफ्तार, आएगी सौगातों की बहार Latest Haryana News

Sirsa News: विकास भरेगा रफ्तार, आएगी सौगातों की बहार Latest Haryana News