[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। विधानसभा चुनाव के चलते रोडवेज के कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी लगा दी गई है। इसके चलते अब बस स्टैंड पर लोगों को हैप्पी कार्ड नहीं मिल पा रहे हैं। काउंटर भी बंद हो गया है और यहां पर जिन लोगों के पास हैप्पी कार्ड के मैसेज आ रहे हैं, वह बस स्टैंड से बिना हैप्पी कार्ड के वापस लौट रहे हैं।
जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर परिवहन विभाग की 10 बसों को लगा दिया गया है। 20 कर्मचारी फिलहाल चुनावी ड्यूटी में लगे हुए हैं। ऐसे में बस स्टैंड पर मिलने वाले हैप्पी कार्ड लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं। बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड का काउंटर भी खाली सा नजर आ रहा है। लोगों के पास उनके हैप्पी कार्ड बनने के मैसेज मोबाइल पर आ रहे हैं, जब वह बस स्टैंड पर पहुंचते हैं, तो उनको कोई भी कर्मचारी नहीं मिलता। गांव नेजिया खेड़ा के मुकेश कुमार ने बताया कि उसके पास मैसेज आया था कि उसका हैप्पी कार्ड बन गया है। जब वह सिरसा बस स्टैंड पर आया तो हैप्पी कार्ड देने के लिए कोई कर्मचारी नहीं मिला। पता चला कि रोडवेज के कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है और स्टाफ कम है। इसी के चलते यह समस्या आ रही है।
रोडवेज कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी हुई है। इस कारण हैप्पी कार्ड वितरण में थोड़ी परेशानी आ रही है।, फिर भी लोगों को हैप्पी कार्ड मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है। जिन लोगों के हैप्पी कार्ड बन चुके हैं, उनको एक दिन फोन करके बुलाया जाएगा। – अजय दलाल, जीएम रोडवेज।
[ad_2]
Sirsa News: परिवहन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगी चुनाव में, नहीं मिल रहे हैप्पी कार्ड