in

Sirsa News: पटवारियों ने दो दिन और बढ़ाया अतिरिक्त कार्यक्षेत्रों का बहिष्कार Latest Haryana News

Sirsa News: पटवारियों ने दो दिन और बढ़ाया अतिरिक्त कार्यक्षेत्रों का बहिष्कार Latest Haryana News

[ad_1]


जिला पटवार भवन में आने वाले लोगों को जानकारी देते हुए पटवारी। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। पटवारी जिला पटवार भवन में काली पट्टी लगाकर दो दिन तक और काम करेंगे लेकिन अतिरिक्त काम करने पर पाबंदी को बढ़ा दिया गया है।

जिले में पटवारियों और कानूनगो की ओर से सरकार को बातचीत के लिए तीन दिन पहले उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था। इसमें पटवारियों और कानूनगो की ओर से तीन दिन के अल्टीमेटम भी दिया गया था लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई जवाबदेही और हलचल न होने पर पटवारियों ने सरकार को दो दिन का अल्टीमेटम और दे दिया है।

जिले के पटवार भवन में बुधवार को भी पटवारियों ने बाजू पर काली पट्टी काम को जारी रखा। इस दौरान पटवारियों ने अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले गांवों के लाेगाें के ही कार्य किए। पटवारियों ने अतिरिक्त कार्यभार वाले गांवों का कोई काम नहीं किया। इस कारण अतिरिक्त कार्यक्षेत्र वाले गांवों से पटवार भवन में काम करवाने के लिए आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। काम न होने पर उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।

जिले में करीब 335 पंचायतें हैं। इनके सापेक्ष करीब 85 ग्राम पंचायतों के काम करने के लिए पटवारी तैनात हैं जबकि पटवारियों को करीब 250 अतिरिक्त गांवों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। हड़ताल के कारण पटवारियों ने इन अतिरिक्त गांवों के काम रोक दिए हैं। इस कारण काम न होने पर 250 गावों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पटवार भवन में आने वाले लोगों के फर्द, नक्शे, परिवार सत्यापन, स्कूली दस्तावेजों के कई काम प्रभावित हो रहे हैं।

जिला पटवार भवन में कार्य कर रहे पटवारी राधाकृष्ण ने बताया कि काली पट्टी लगाकर काम किए जा रहे हैं। सभी सदस्य अपने मूल पद को आवंटित गांवों के लोगों के काम ही कर रहे हैं जबकि अन्य गांवों में रहने वाले लोगों के काम बंद हैं।

कोट्स

मांग पूरी करने के लिए सरकार को तीन दिन का समय दिया गया था लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। इस कारण सभी पटवारियों ने अतिरिक्त कामों को ही पूरा कराया है जबकि अन्य गांवों के लोगों को बिना काम के ही लौटाया जा रहा है। – रोहताश कुमार, प्रेस प्रवक्ता, जिला पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन, सिरसा।

जिले में पटवारियों की हड़ताल जारी है। सभी पटवारी बाजू पर काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं। अल्टीमेटम के दौरान सरकार ने समस्या नहीं सुलझाई। इसलिए आंदोलन को दो दिन तक और आगे बढ़ा दिया गया है। हर पटवारी उन्हें आवंटित मूल गांव का ही काम करेगा। उसके अतिरिक्त अन्य गांवों के काम कोई पटवारी नहीं करेगा। इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। – लाभ सिंह, कानूनगो, प्रधान, द रेवेन्यू जिला राजस्व पटवारी एसोसिएशन, सिरसा।

[ad_2]
Sirsa News: पटवारियों ने दो दिन और बढ़ाया अतिरिक्त कार्यक्षेत्रों का बहिष्कार

Galaxy Unpacked Event में XR headset पेश कर सकती है Samsung, अब तक ये जानकारी आई सामने Today Tech News

Galaxy Unpacked Event में XR headset पेश कर सकती है Samsung, अब तक ये जानकारी आई सामने Today Tech News

Sirsa News: पत्नी ने घरवालों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन मास्टर को पीटा, शिकायत देने के 55 दिन बाद 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज Latest Haryana News

Sirsa News: पत्नी ने घरवालों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन मास्टर को पीटा, शिकायत देने के 55 दिन बाद 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज Latest Haryana News