in

Sirsa News: पटवारियों ने छोड़ा अतिरिक्त कार्यभार, काम करवाने पहुंचे लोग निराश होकर लौटे Latest Haryana News

Sirsa News: पटवारियों ने छोड़ा अतिरिक्त कार्यभार, काम करवाने पहुंचे लोग निराश होकर लौटे Latest Haryana News

[ad_1]


पटवार भवन में बाजू पर काली पट्टी लगाकर काम करते पटवारी रोहताश कुमार। ​संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। जिले के पटवार भवन में मंगलवार को पटवारियों ने बाजू पर काली पट्टी लगाकर अपने-अपने गांवों का काम किया। पटवारियों ने अतिरिक्त कार्यभार वाले गांवों का कोई काम नहीं किया है। इसके चलते पटवार भवन में आए लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। वहीं, पटवार भवन में कई पटवारी काम पर नहीं आए। लोग शाम तक इनके इंतजार में बैठे रहे।

पटवारियों के भ्रष्टाचार में संल्पित सूची के वायरल होने के बाद सभी पटवारी और कानूनगो इसके विरोध में उतर आए हैं। सभी पटवारियों और कानूनगो ने सोमवार को ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार को तीन दिन तक का अल्टीमेटम दिया गया था। इसके तहत मंगलवार को जिले के पटवारियों ने पटवार भवन में दिनभर अपने बाजू पर काली पट्टी लगाकर काम किया। पटवारियों ने अपने-अपने गांव में तैनाती के अनुसार कामों को किया। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य गावों से किसानों, छात्रों और अन्य लोगों को बिना काम के ही घर लौटना पड़ा।

पटवारी बाेले- तैनाती वाले ही गांव के लोगों का किया काम

जिला पटवार भवन में अपने कार्यालय में काम कर रहे पटवारी रोहताश कुमार ने बताया कि पहले उसके पास नौ गावों का अतिरिक्त चार्ज था। इसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को सरकार को दिए अल्टीमेटम के अनुसार काली पट्टी लगाकर अपने एक गांव झोरड़नाली के आने वाले लोगों के ही काम किए जा रहे हैं। अन्य गांवाें से आने वाले लोगों को मना किया जा रहा है। पटवारी राधाकृष्ण ने बताया कि विरोधस्वरूप काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं। जिस गावं का चार्ज मेरे पास है, उसी गांव के लोगों के काम किए जा रहे हैं। अन्य लोगों के काम बंद हैं। मेरे पस पहले कई गावों का अतिरिक्त चार्ज था।

बॉक्स

फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा है। इसे पटवारी से सत्यापन करवाना है। सुबह 10 बजे से आया था, लेकिन अभी पता नहीं चल रहा है कि कौन-सा पटवारी सत्यापन करेगा। पटवारियों का कोई आंदोलन चल रहा है, इसकी कोई जानकारी मुझे नहीं थी।- बिहारी लाल, किसान, गांव कर्मगढ़।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::

खेत में ट्यूबवेल लगवाने कि लिए पटवारी से नक्शा बनवाना है। सुबह 10 बजे से आया हूं, लेकिन पटवारी साहब अब तक नहीं आए हैं। करीब एक घंटे से इंतजार कर रहे हैं। पटवारी आएंगे तो ही काम करवा पाएंगे। कशमीर चंद, किसान, गांव कासन खेड़ा।

:::::::::::::::::::::::::::::

जिले में पटवारियों की हड़ताल जारी है। सभी पटवारी बाजू पर काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं। जिस गांव का पटवारी है उसी गांव का ही काम करेगा। इसके अतिरिक्त अन्य गांव के काम नहीं होंगे। अल्टीमेटम के दौरान सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो आगे और सख्त निर्णय लिया जाएगा। -कानूनगो लाभ सिंह, प्रधान, द रेवेन्यू जिला राजस्व पटवारी एसोसिएशन।

[ad_2]
Sirsa News: पटवारियों ने छोड़ा अतिरिक्त कार्यभार, काम करवाने पहुंचे लोग निराश होकर लौटे

Fatehabad News: रतिया में फ्लेक्स बोर्ड लगाने के लिए स्थान निर्धारित  Haryana Circle News

Fatehabad News: रतिया में फ्लेक्स बोर्ड लगाने के लिए स्थान निर्धारित Haryana Circle News

लॉस एंजिलिस में आग का खतरा अब भी है बरकरार,  तेज हवाओं के चलने से सहमे लोग – India TV Hindi Today World News

लॉस एंजिलिस में आग का खतरा अब भी है बरकरार, तेज हवाओं के चलने से सहमे लोग – India TV Hindi Today World News