[ad_1]
{“_id”:”678e90c3fdf29014e2074cb3″,”slug”:”patwaris-decided-to-give-up-extra-charge-work-of-400-villages-will-be-affected-sirsa-news-c-128-1-svns1027-131804-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: पटवारियों ने अतिरिक्त चार्ज छोड़ने का लिया फैसला, 400 गांव के काम होंगे प्रभावित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लघु सचिवालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए पटवारी। संवाद।
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। सोशल मीडिया पर वायरल हुई रिपोर्ट के बाद रोषित पटवारियों ने सोमवार को दोपहर दो बजे तक काम ठप रखा। इसके दौरान पटवारियों ने सरकार की ओर से सौंपे अतिरिक्त कार्यभार को छोड़ने का निर्णय लिया है। वहीं, पटवार भवन में सुबह से काम के लिए आए लोग दोपहर तक इधर-उधर भटकते रहे। लंच टाइम के बाद पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में पटवारियों के 298 पद हैं। इनमें से सिर्फ 58 पटवारी ही कार्यरत हैं। 240 पद खाली हैं। इन पर इन्हीं पटवारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अब पटवारियों के चार्ज छोड़ने के फैसले से जिले के करीब 400 गांवों के काम प्रभावित हो सकते हैं। इनमें मुख्य रूप से रजिस्ट्रियां, जमाबंदी, नकल, फर्द, खेतों पर लोन, प्रमाणपत्र सत्यापन शामिल हैं।
सोमवार को पटवार भवन में आए कंगनपुर के राजेंद्र कुमार, खैरेकां के मोहन लाल आदि ने बताया कि वे सुबह 10 बजे से पहले ही पटवार भवन पहुंच गए थे। इसके बाद जानकारी मिली कि पटवारी प्रदर्शन कर रहे हैं और दोपहर बाद ही काम होगा। 12 बजे गए हैं, अभी तक काम नहीं हुआ है। कार्यालयों में ताले लगे हुए हैं। काम शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
आदेश वापस लेने और निष्पक्ष जांच के लिए सरकार को दिया तीन दिन का समय
चार दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई रिपोर्ट ने पटवारियों पर उनके सहायकों के माध्यम व सीधे तौर पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए हैं। इसके विरोेध में जिले के पटवारियों ने सोमवार को पटवारी एवं कानूनगो यूनियन के बैनर के तले लघु सचिवालय में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पटवारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद उपायुक्त शांतनु शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। द रेवेन्यू पटवारी एंड कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान लाभ सिंह ने बताया कि तीन दिनों का समय उपायुक्त के माध्यम से सरकार को दिया है। सरकार इन आदेश को वापस ले और इस मामले में निष्पक्षता से जांच करवाए। तब तक पटवारी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। कोई भी पटवारी अतिरिक्त दिए गए चार्ज के तहत कार्य नहीं करेगा। वह पहले चार्ज पर ही कार्य करेगा, जो उसका बनता है।
कमरे का दरवाजा बंद करके काम करते नजर आए कुछ कर्मचारी
प्रदर्शन के चलते सोमवार को दोपहर तक पटवार भवन के 80 प्रतिशत पटवारी के कार्यालयों पर ताले नजर आए। कुछ असिस्टेंट व एचएकेआरएन की तहत लगे पटवारी कमरे का दरवाजा बंद कर काम करते नजर आए। एचकेआरएन के तहत लगी एक महिला पटवारी ने बताया कि हमें सर कह कर गए थे कि इन लोगों को नक्शे दिखाने हैं, तो हम दिखा रहे हैैं। दूसरी कर्मचारी ने हड़बड़ाते हुए कहा कि वह अभी आई है, उसे कुछ पता नहीं है। इसके अलावा कार्यालय में पटवारियों के सहायक इधर-उधर घूमते हुए नजर आ रहे थे।
धूप सेंकते नजर आए प्रशिक्षु पटवारी
पटवारियों के प्रदर्शन के चलते फर्द निकलवाने से लेकर प्रशिक्षु पटवारियों का प्रशिक्षण भी रुक गया। इन्हें समझ नहीं आया कि वे क्या करें। इस दौरान वे पटवार भवन में धूप सेंकते आए नजर आए।

लघु सचिवालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए पटवारी। संवाद।
[ad_2]
Sirsa News: पटवारियों ने अतिरिक्त चार्ज छोड़ने का लिया फैसला, 400 गांव के काम होंगे प्रभावित


