सिरसा। एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गांव पनिहारी निवासी लखबीर सिंह उर्फ अमन व अमनदीप उर्फ अमन को 42 ग्राम 10 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हेरोइन को कब्जा में लेकर गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
पूछताछ में उक्त युवकों ने बताया कि वे हेरोइन पंजाब फिरोजपुर क्षेत्र से लेकर आए थे और इसे सिरसा व आसपास के गांव में सप्लाई करना था।जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल सिरसा की एक टीम गश्त के दौरान गांव पनिहारी क्षेत्र में मौजूद थी। गांव पनिहारी की गली में से दो युवक आते हुए दिखाई दिए। उक्त युवकों ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम को उन पर शक हुआ और पीछा कर उन्हें काबू कर लिया।
दोनों से भागने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो एक युवक के पास से 26 ग्राम 90 मिलीग्राम और दूसरे युवक से 15 ग्राम 20 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों युवकों के कब्जा से कुल 42 ग्राम 10 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई।