{“_id”:”67b371ad67e59a87cb0a3bb6″,”slug”:”national-college-won-the-state-level-quiz-competition-sirsa-news-c-128-1-sir1002-133374-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: नेशनल कॉलेज ने जीती राज्यस्तरीय क्विज प्रतियोगिता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सीवी रमन के सेमिनार हॉल में आयोजित प्रतियोगिता में मौजूद विद्यार
#
सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सीवी रमन के सेमिनार हॉल में राजनीतिक विज्ञान विभाग के पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट सोसायटी के तत्वाधान में एक राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर के 19 कॉलेज और यूनिवर्सिटी के टीचिंग व यूएसजीएस डिपार्टमेंट ने हिस्सा लिया।
Trending Videos
इस प्रतियोगिता में राजकीय नेशनल कॉलेज के प्रतिभागियों प्रदीप कुमार, मनोज कुमार व सोनू ने प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, सीडीएलयू सिरसा के प्रतिभागियों अनिल कुमार, सागर और रमन ने हासिल किया। तीसरे स्थान पर जनता गर्ल्स पीजी कॉलेज ऐलनाबाद के प्रतिभागियों नीतू, लक्की व मंजू रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल ने शिरकत की। कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल ने कहा कि इस तरह की पहल न केवल बच्चों के शैक्षणिक अध्ययन को मजबूत करती है, बल्कि शिक्षा के साथ-साथ आपको अपना मूल्यांकन करने का मौका भी देती है। प्रो. राजवीर सिंह दलाल ने बताया कि प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका डीन ऑफ सोशल साइंस व लोक प्रशासन विभाग के अध्यक्ष प्रो. सत्यवान दलाल और एनएसएस प्रभारी व अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. रोहतास कुमार ने निभाई। इस मौके पर डीन ऑफ सोशल साइंस प्रो. सत्यवान दलाल, विभाग के शोधार्थी अखिल मलिक, राजदीप, सुनील सैनी, योगिता, मोनिका, आदित्य कंबोज व अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Sirsa News: नेशनल कॉलेज ने जीती राज्यस्तरीय क्विज प्रतियोगिता