[ad_1]
गली निर्माण को लेकर प्रर्दशन करते हुए लोग। संवादगली निर्माण को लेकर प्रर्दशन करते हुए लोग। संवा
संवाद न्यूज एजेंसी
कालांवाली। डीएन गर्ल्स काॅलेज से लेकर तख्तमल रोड तक सड़क निर्माण अधर में लटकने के कारण कई वार्डों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसको लेकर सोमवार को शहर के तीन वार्डों के लोगाें ने एकजुट होकर नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया। शहरवासियों का कहना है कि उक्त समस्या के बारे में कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
शहरवासियों विनोद नागर, मुकेश कुमार, बहादुर कुमार, सूरजभान खनगवाल, सोमी भुमरा, सुनील भुमरा, सन्नी ने बताया कि डीएन गर्ल्स काॅलेज से लेकर तख्तमल रोड तक जाने वाली सड़क से वार्ड नंबर-2, 3, 4 की कई गलियां लगती हैं। इस गली में रोजाना सैंकड़ों लोगों का आगमन रहता है। यह गली प्राइमरी स्कूल, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरुद्वारा रामतीर्थ, श्रीकृष्ण गोशाला सहित कई जगहों पर आवागमन करने का मुख्य रास्ता है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका ने करीब नौ माह पहले गली को उखाड़कर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया था। तब गली वासियों ने सीवरेज लाइन डालने के लिए कुछ समय के लिए कार्य रोकने की मांग की थी। इस पर नगरपालिका ने कार्य रोक दिया था। करीब चार माह पहले हमने निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए नगर पालिका प्रशासन को लिखित पत्र सौंप दिया था। करीब चार माह बीतने के बावजूद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं करवा जा रहा। सड़क पर डाले गए पत्थरों पर गिरकर कई लोग घायल हो चुके हैं। शहरवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द निर्माण कार्य पूरा नहीं करवाया गया तो वह नगरपालिका कार्यालय में स्थायी तौर पर धरना लगाकर रोष व्यक्त करेंगे।
निर्माण कार्य पूरा करवाने के लिए मांगा एक सप्ताह का समय
नगरपालिका सचिव गिरधारी लाल ने कहा कि वह उन्हें एक सप्ताह का समय दें, ताकि वह गली का निर्माण कार्य पूरा करवा सके। इस पर गलीवासियों ने नगर पालिका प्रशासन को एक सप्ताह को समय दिया है।
[ad_2]
Sirsa News: निर्माण के लिए नौ माह पहले उखाड़ी सड़क, कार्य अधर में, तीन वार्डों के वासी परेशान