{“_id”:”67704163b5b03133fd06da15″,”slug”:”hlp-brainstormed-on-civic-elections-gopal-kanda-said-no-decision-has-been-taken-on-whether-we-will-fight-together-with-bjp-or-not-sirsa-news-c-128-1-svns1027-130665-2024-12-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: निकाय चुनाव पर हलोपा ने किया मंथन, गोपाल कांडा बोले- भाजपा के साथ मिलकर लड़ेंगे या नहीं, इस पर नहीं हुआ फैसला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा। स्रोत : स्वयं
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। निकाय चुनाव के लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। शनिवार को हरियाणा लोकहित पार्टी की बैठक हुई, जिसमें निकाय चुनाव को लेकर मंथन किया गया। हलोपा के अध्यक्ष हलोपा कांडा ने कहा कि सबकी सहमति से योग्य उम्मीदवार को चुनाव में उतारा जाएगा। नगर परिषद चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ा जाएगा या नहीं इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। सरकार को पहले भी उन्होंने सहयोग किया है और आगे भी सहयोग जारी रहेगा।
शनिवार को कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक हिसारिया बाजार स्थित कैंप कार्यालय में हुुई। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा भी मौजूद रहे। गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के चौतरफा विकास के लिए वे प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। पहले से मंजूर करोड़ों के प्रोजेक्ट शीघ्र ही पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि केवल बातें बनाने से विकास नहीं होता, योजनाओं को धरातल पर उतारना पड़ता है।
निकाय चुनाव को लेकर गोपाल कांडा ने कहा कि सेवाभाव लेकर जो भी उम्मीदवार वार्ड में पार्षद पद के लिए आगे आएगा, सबकी सहमति से उसे चुनाव में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष के पद पर भी उपयुक्त और मजबूत उम्मीदवार उतारा जाएगा।
इस अवसर पर जय सिंह कसुम्बी, कमल शर्मा, रमेश जैन, बृज लाल, राम लाल सैनी, मोहन लाल एडवोकेट, हरमंदर मराड मौजूद रहे।
[ad_2]
Sirsa News: निकाय चुनाव पर हलोपा ने किया मंथन, गोपाल कांडा बोले- भाजपा के साथ मिलकर लड़ेंगे या नहीं, इस पर नहीं हुआ फैसला