{“_id”:”67ab8c3dd3a2fad7b604a592″,”slug”:”nomination-process-started-for-civic-elections-no-one-has-filled-the-form-before-sirsa-news-c-128-1-svns1027-133079-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले नहीं किसी ने नहीं भरा पर्चा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रत्याशियों का इंतजार करते रिटर्निंग अधिकारी राजेंद्र सिंह। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर चर्चाएं जोरों पर है। कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों पर सभी की निगाहें हैं। मंगलवार को नामांकन को लेकर प्रक्रिया भले ही शुरू हो गई, लेकिन नामांकन जमा करवाने के लिए कोई नहीं आया। कांग्रेस, भाजपा, हलोपा, इनेलो और जजपा से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के नाम अभी तक फाइनल नहीं हुई है।
भाजपा ने अपनी सूची हाईकमान को भेज दी थी। इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। वहीं, कांग्रेस ने भी मंगलवार को पांच बजे तक आवेदन लेकर अपनी सूची फाइनल कर दी है।कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने के सभी इच्छुक हैं। चेयरमैन को लेकर सबसे ज्यादा दावेदारी आई है। इतना ही नहीं, नगर परिषद में सेवानिवृत्ति के बाद कार्यरत ओमप्रकाश कमेटी वाले ने भी कांग्रेस से टिकट को लेकर आवेदन किया है। कांग्रेस के पास सभी वार्ड सदस्यों को लेकर उम्मीदवार पूरे होते हुए नजर नहीं आए। 30 के आस पास ही आवेदन करने वालों की संख्या सिमट कर रह गई है।
इसके उलट भाजपा में चेयरमैन से लेकर सदस्यों के कांग्रेस दो गुना आवेदन आए हैं। दिल्ली जीत के बाद भाजपा से टिकट लेकर जीतने की उम्मीद सभी लगाए हुए हैं।
——
हलोपा ने नहीं दिया कोई संकेत
हलोपा भाजपा का समर्थन करेगी या अकेले चुनाव लड़ेगी, इसको लेकर अभी तक कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं। भाजपा के कुछ नेताओं पर कटाक्ष करते हुए हलोपा नेता जरूर आए। नगर परिषद के टेंडर लेकर चर्चाओं में रहने वाले ठेकेदार ने अपनी पत्नी को चुनावों में उतारा है। इससे बाद से ही वह चर्चाओं में बने हुए हैं। हलोपा की ओर से पत्ते नहीं खोले जाते हैं, तब तक भाजपा की टिकट पर लड़ने वाले उम्मीदवार की जीत की राह आसान नहीं होगी। भाजपा और हलोपा के आपसी टकराव का फायदा कांग्रेस को मिलेगी। अभी तक आपसी एकजुटता को लेकर कांग्रेस पर उठाने वाले सवालों पर कांग्रेस के नेताओं ने एकजुट होकर विराम लगा दिया है। ऐसे में हलोपा का अगला कदम ही निकाय चुनाव की बदलाव की दिशा तय करेगा।
:::::::::::::::::::::::
चेयरमैन के लिए 5 तो पार्षद पद के लिए 40 आवेदन फार्म लेकर गए
नामांकन जमा करवाने के पहले दिन पांच लोग चेयरमैन पद के लिए आवेदन फार्म लेकर गए। वहीं, 40 के करीब सदस्यों के लिए आवेदन फार्म लेकर गए हैं। तीन जगहों पर विशेष रूप से आवेदन देने और जमा करवाने को लेकर व्यवस्था की गई थी। एसडीएम कार्यालय से लेकर तहसील कार्यालय में अधिकारी आवेदन जमा करवाने वालों का इंतजार करते हुए नजर आए।
#
[ad_2]
Sirsa News: निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले नहीं किसी ने नहीं भरा पर्चा