{“_id”:”67af892fc9df9d3a310a9090″,”slug”:”scrutiny-of-nomination-papers-completed-all-candidates-are-in-the-electoral-fray-sirsa-news-c-128-1-sir1002-133239-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: नामांकन पत्रों की जांच पूरी, चुनावी मैदान में डटे सभी उम्मीदवार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बार रूम में नामांकन पत्रों की जांच करते आरओ एडवोकेट निहाल सिंह सहारण।
सिरसा। जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव कमेटी ने नामांकन पत्रों की जांच की। जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र सही पाए गए। दोपहर दो बजे से तीन बजे तक नामांकन वापसी का समय था, लेकिन किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया। इसके बाद चुनाव कमेटी ने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी।
Trending Videos
जांच सुबह 10 बजे से 12 बजे तक की गई। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता निहाल सिंह सहारण ने बताया कि बार चुनाव में प्रधान पद के लिए अधिवक्ता गंगाराम ढाका, जेबीएल गर्ग व रघुबीर सिंह खिंडा के बीच मुकाबला है। उप प्रधान पद पर अधिवक्ता अनुज गरेरीवाला व केवल कंबोज और सचिव के लिए अधिवक्ता हरदीप सिंह व कपिल देव बामनिया सामने-सामने हैं। संयुक्त सचिव के लिए महिला अधिवक्ता भूपेंद्र कौर के अलावा किसी दूसरे ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। अब 28 फरवरी को सुबह नौ बजे शुरू होगी और शाम पांच बजे तक चलेगी।
इसके तुरंत बाद मतों की गिनती का कार्य शुरू हो जाएगा। सबसे पहले सचिव पद का परिणाम घोषित होगा। इसके बाद उपाध्यक्ष और अंत में प्रधान पद का परिणाम घोषित किया जाएगा। मतदान पहले की भांति ईवीएम से करवाया जाएगा। इस बार 1427 अधिवक्ता ही विभिन्न पदों पर सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर सकेंगे
वहीं, इस बार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार चुनाव प्रक्रिया के दौरान होटल, रेस्टोरेंट या बार रूम में मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से पार्टी, किसी पार्टी या कोई कार्यक्रम नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा सिक्योरिटी राशि वापस नहीं होगी। उम्मीदवार वोट मांगने के उद्देश्य से किसी भी मतदाता के घर नहीं जाएंगे। चैंबर और न्यायिक परिसर में उम्मीदवार होर्डिंग और बैनर नहीं लगाएंगे, ऐसा करने पर नामांकन रद्द हो जाएगा।
[ad_2]
Sirsa News: नामांकन पत्रों की जांच पूरी, चुनावी मैदान में डटे सभी उम्मीदवार