[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Thu, 22 Aug 2024 12:01 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। शहर में बुधवार को दो स्थानों पर दो अज्ञात लोगों के शव बरामद हुए हैं। दोनों ही शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है।
जेजे कॉलोनी पुलिस चोकी इंचार्ज राजबाला ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली की नागरिक अस्पताल रोड पर काली माता मंदिर के पास झाड़ियों में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। उसकी गर्दन और मुंह का हिस्सा सड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पहचान के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस उसकी मौत के कारणों का पता लगा रही है।
वहीं, सांगवान चौक पर वाटर कूलर के पास करीब 11 बजे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। लोगों ने उसके शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर उसे नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया।
[ad_2]
Sirsa News: नागरिक अस्पताल रोड पर व सांगवान चौक के पास मिले दो व्यक्तियों के शव