{“_id”:”67913a76f61a3080dd0fc611″,”slug”:”thyroid-testing-machine-in-civil-hospital-broke-down-official-said-engineers-were-called-from-delhi-it-is-being-repaired-sirsa-news-c-128-1-slko1008-131918-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: नागरिक अस्पताल में थायराइड जांच की मशीन खराब, अधिकारी बोले- दिल्ली से बुलाए इंजीनियर, कराई जा रही दुरुस्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में खराब पड़ी थायराइड मशीन। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। नागरिक अस्पताल की दूसरी मंजिल में मरीजों को थायराइड की जांच के लिए सुविधा दी गई है। यहां एक सप्ताह से मशीन खराब होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं सहित मरीजों को बिना जांच के लौटना पड़ रहा है। इमरजेंसी में जांच करवाने वाले मरीजों को निजी लैब में जाना पड़ता है।
नागरिक अस्पताल प्रशासन के अनुसार मशीन को दुरुस्त करवाने के लिए दिल्ली से इंजीनियर बुलाए गए हैं। मशीन को ठीक कर रहे हैं। इंजीनियर की टीम भी अभी तक मशीन ठीक नहीं कर रही है। इस कारण मरीजों को निजी लैब में जाना पड़ रहा है। यहां पर मरीजों को 300 से 500 रुपये तक देने पड़ रहे है। जानकारी के अनुसार हर छह माह में मशीन खराब हो जाती है। अस्पताल में प्रतिदिन थायराइड की जांच के लिए 50 मरीजों के सैंपल लिए जाते हैं।
::::::::::::::::::::::::::::::
गर्भवती महिलाएं हो रही परेशान
नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए आने वाली महिलाओं में थायराइड की जांच के अक्सर चिकित्सक लिख देते हैं। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को मशीन खराब होने पर परेशानी उठानी पड़ती है। अधिकतर महिलाएं बिना जांच के ही लौट जाती है। इमरजेंसी में गर्भवती महिलाओं को निजी लैब में जांच करवानी पड़ती है।
:::::::::::::::::::::
मशीन में तकनीकी खराबी आई है। दिल्ली से इंजीनियर को बुलाया गया है। जल्द ही मशीन को ठीक करके मरीजों की जांच शुरू कर दी जाएगी। -डॉ. पवन कुमार, एसएमओ नागरिक अस्पताल सिरसा।
[ad_2]
Sirsa News: नागरिक अस्पताल में थायराइड जांच की मशीन खराब, अधिकारी बोले- दिल्ली से बुलाए इंजीनियर, कराई जा रही दुरुस्त