in

Sirsa News: नहीं लिया किसी ने नाम वापस, प्रधान के लिए तीन आढ़तियों के बीच होगा मुकाबला Latest Haryana News

Sirsa News: नहीं लिया किसी ने नाम वापस, प्रधान के लिए तीन आढ़तियों के बीच होगा मुकाबला Latest Haryana News

[ad_1]


आढ़ती एसोसिएशन की अधिकारी व आढ़ती इंतजार करते हुए

सिरसा। शहर में आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के चुनाव को लेकर वीरवार को एक भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। ऐसे में प्रधान पद व अन्य पदों को लेकर उम्मीदवारों के चुनाव जनता भवन में आठ मार्च को होंगे।

Trending Videos

चुनावों को लेकर मंडी में सभी प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। 18 और 19 फरवरी को मंडी में आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव को लेकर कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। इसमें प्रधान पद के लिए तीन, उपप्रधान पद के लिए दो, सचिव के लिए दो और कोषाध्यक्ष के लिए एक आवेदन आया था। इसमें सभी पदों पर एक से ज्यादा नामांकन होने पर चुनाव होंगे और एक पद कोषाध्यक्ष के लिए एक ही आवेदन आया था।

सभी मंडी के सदस्यों ने सहमति से कृष्ण गोयल को एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष बना दिया है। वहीं, अन्य पदों पर वीरवार को किसी उम्मीदवार के नामांकन वापस ने लेने पर 8 मार्च को चुनाव हाेंगे।

आढ़ती एसोसिएशन के मौजूदा प्रधान मनोहर मेहता ने बताया कि मंडी में चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला है। सभी प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए मंडी में प्रचार कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने सभी प्रत्याशियों से अपील भी कि मंडी में चुनाव के नियमों को ध्यान में रखकर ही सभी प्रत्याशी प्रचार करें। यह चुनाव सभी के लिए भाईचारे का चुनाव है।

मंडी में दिनभर चला प्रचार को दौर

मंडी चुनाव में आढ़ती एसोसिएशन के नियमों के अनुसार मंडी में पोस्टर, फ्लेक्स और साउंड सिस्टम बजाने पर पाबंदी है। ऐसे में सभी प्रत्याशी प्रचार के लिए आढ़तियों के पास जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। वीरवार को मंडी में सभी प्रधान पद के जिए तीन प्रत्याशी मैदान में है। मंडी में सभी प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। प्रधान पद के लिए कृष्ण मेहता, प्रेम बजाज और कीर्ति गर्ग प्रधान पद के लिए मैदान में है। वहीं उप प्रधान पद के लिए राजेश कुमार उर्फ राजू सुधा और कुनाल जैन में सीधी टक्कर है। वहीं, सचिव के पद के लिए राजेंद्र नड्डा व विपिन बंसल में मुकाबला होगा।

[ad_2]
Sirsa News: नहीं लिया किसी ने नाम वापस, प्रधान के लिए तीन आढ़तियों के बीच होगा मुकाबला

VIDEO : भिवानी में डाक कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट का प्रयास Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी में डाक कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट का प्रयास Latest Haryana News

Sirsa News: सेतिया का गोबीखोद कांग्रेसियों की किट्टी पार्टी का मैसेज दिनभर बना रहा चर्चाओं में Latest Haryana News

Sirsa News: सेतिया का गोबीखोद कांग्रेसियों की किट्टी पार्टी का मैसेज दिनभर बना रहा चर्चाओं में Latest Haryana News