[ad_1]
सिरसा। युवा उज्ज्वल भारत का भविष्य है, इसलिए वे नशे से दूर रहकर शिक्षा व खेलों में अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करें। उक्त वाक्य पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने गांव पोहड़का के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
इसी दौरान एसपी ने कहा कि जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन में खासकर युवाओं, ग्राम पंचायतें व सामाजिक संस्थाएं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि इस अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि नशा एक जहर है और इस जहर से अपने बच्चों को बचाना हमारा परम कर्तव्य है।
सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा
पुलिस अधीक्षक ने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा कि यदि आपके गांव या आसपास में कोई व्यक्ति नशा बेचने का धंधा करता है, तो ऐसे व्यक्ति की सूचना मेरे मोबाइल नंबर 88140 11600 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से दें। सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा।
ठीकरी पहरा लगाने का किया आह्वान
एसपी ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि अपने-अपने गांव में ठीकरी पहरा लगाना सुनिश्चित करें। कोई बाहरी व संदिग्ध व्यक्ति आपके गांव में प्रवेश करता है तो तुरंत संबंधित थाना में सूचना दें। इस अवसर पर पोहड़का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार, महिला सरपंच सुमन देवी व ग्रामीण उपस्थित थे।
[ad_2]
Sirsa News: नशे से दूर रहकर शिक्षा व खेलों में अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करें युवा


