in

Sirsa News: नशा मुक्त भारत अभियान में शामिल होंगी संस्थाएं, स्कूलों से लेकर जिला स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएं Latest Haryana News

Sirsa News: नशा मुक्त भारत अभियान में शामिल होंगी संस्थाएं, स्कूलों से लेकर जिला स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएं Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसा। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज व ग्राम स्तर पर कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। कलस्टर, खंड, उपमंडल व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए जिला स्तरीय बैठक डीएसपी राजेश कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 45 दिन तक लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। अभियान में अलग-अलग चरणों में अलग-अलग विभाग व संस्थाओं को शामिल किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित की गई है। जिला स्तर पर अभियान के नोडल अधिकारी का दायित्व अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत के पास रहेगा, जबकि सहायक नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड को बनाया गया है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 45 दिनों के इस कार्यक्रम में सभी विभाग व सामाजिक संगठन अपने-अपने क्षेत्र में नशा मुक्ति के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि सबसे पहले स्कूल, कॉलेज व ग्राम स्तर पर नशा मुक्ति के लिए निंबध लेखन प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित होगी और ग्राम स्तर पर भाषण प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी।

इसके बाद 10 गांवों के एक कलस्टर पर फिर प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया कि कुछ समय में ही खंड, उपमंडल व जिला स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम होंगे और जिला स्तर पर साइक्लोथॉन का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन का लक्ष्य पूरे जिला में जागरूकता कार्यक्रम को घर-घर पहुंचाने का है। हर विभाग में ड्रग कंट्रोल सेल बने हुए हैं। इन्हें भी एक्टिव किया जा रहा है।


स्वास्थ्य और पुलिस के अधिकारी देंगे ट्रेनिंग

सहायक नोडल अधिकारी सत्यवान ढिलोड ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि जो विभाग नशा मुक्ति के अभियान में शामिल हैं, उन विभागों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा ताकि वे बेहतर ढंग से नशा मुक्ति अभियान चला सके। ट्रेनिंग की जिम्मेदारी स्वास्थ्य व पुलिस अधिकारियों को दी गई है। इस अभियान में मुख्यत: स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पंचायत, शहरी निकाय, खेल, शिक्षा, पुलिस के अलावा नेहरू युवा केंद्र व रेडक्रॉस को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी गतिविधियां, नशा मुक्ति अभियान के तहत की जाएगी, उससे संबंधित फोटो व वीडियो, नशा मुक्त भारत अभियान के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।


नशा मुक्ति केंद्र भी चलाएंगे जागरूकता अभियान

डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में 19 नशा मुक्ति केंद्र काम कर रहे हैं। प्रत्येक नशा मुक्ति केंद्र अपने समीप के क्षेत्र में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान अपने स्तर पर चलाएगा और नशे के आदि लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित भी करेगा। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है, उसकी प्रशासन सहायता करेगा और काउंसलिंग भी करवाई जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, जिला खेल अधिकारी जगदीप, उप सिविल सर्जन डाॅ. पंकज, विश्वास अस्पताल से डाॅ. अशोक गुप्ता, होली नर्सिंग होम से डाॅ. तुषार, ज्याणी कलावती अस्पताल से डाॅ. सुमन ज्याणी, प्रेरणा हेल्थकेयर से डाॅ. राय नाथ गर्ग, बंसल अस्पताल से डाॅ. नितिन बंसल आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Sirsa News: नशा मुक्त भारत अभियान में शामिल होंगी संस्थाएं, स्कूलों से लेकर जिला स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएं

पीड़ित का नशा छुड़ाने में मदद करें परिजन : डॉ. इरम Latest Haryana News

पीड़ित का नशा छुड़ाने में मदद करें परिजन : डॉ. इरम Latest Haryana News

Karnal News: बैठक में नहीं पहुंचे सीईओ तो नाराज जिला परिषद सदस्यों ने कार्यालय पर जड़ा ताला Latest Haryana News

Karnal News: बैठक में नहीं पहुंचे सीईओ तो नाराज जिला परिषद सदस्यों ने कार्यालय पर जड़ा ताला Latest Haryana News