सिरसा। सीआईए स्टाफ कालांवाली ने गांव जगमालवाली से 7.45 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरजिंद्र उर्फ बेअंत सिंह निवासी गांव जगमालवाली के रूप में हुई है।
Trending Videos
सीआईए स्टाफ कालांवाली के प्रभारी पीएसआई अरविंद ने बताया कि एएसआई मनोहर लाल अपनी टीम के साथ कालांवाली-जगमालवाली रोड पर गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गुरजिंद्र उर्फ बेअंत सिंह हेरोइन की तस्करी करता है और वह जगमालवाली की ओर जा रहा है।
पुलिस ने जगमालवाली रोड पर नाकेबंदी की। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर काबू कर लिया गया। पूछताछ में वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। तलाशी लेने पर उसके पास से 7.45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
महिलाओं से अश्लील हरकतें कर रहा नकाबपोश पुलिस काे दी शिकायत
सिरसा। शहर में एक नकाबपोश युवक ने महिलाओं में खौफ पैदा कर रखा है। यह नकाबपोश युवक जहां भी कोई महिला अकेली दिखाई देती है उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगता है। वार्ड नंबर 12 के पार्षद दीपक ने उक्त नकाबपोश राइडर के खिलाफ शहर थाना में शिकायत दी। पार्षद दीपक का कहना है कि ये नकाबपोश राइडर्स वार्ड की प्रीत नगर और कल्याण नगर में कई महिलाओं व घर के बाहर खेल रहे बच्चों के साथ अश्लील हरकतें कर चुका है। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ चुका है। इस वजह से महिलाएं डर के मारे घरों से बाहर नहीं निकल रही। दीपक बंसल का कहना है कि हाल ही में नकाबपोश राइडर एक दिन में दो महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें और बदतमीजी की है। उसके बाइक पर नंबर प्लेट नहीं है। युवक ही लंबाई 5 फुट 10 इंच है और सिर गंजा है। ये युवक सुबह साढे़ 7 से 8 और रात 8 बजे के बाद आता है। पार्षद दीपक ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है।