{“_id”:”67cdda14a74871a6280a603c”,”slug”:”drug-smuggler-arrested-101-kg-opium-worth-rs-250-lakh-recovered-sirsa-news-c-128-1-svns1027-134451-2025-03-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: नशा तस्कर को किया काबू, 2.50 लाख रुपये की 1.01 किलो अफीम बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sun, 09 Mar 2025 11:42 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसाबडागुढ़ा। सीआईए ने गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर करीब 2.50 लाख रुपये की एक किलो 11 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी की पहचान गांव वीरूवालागुढ़ा निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उक्त अफीम पंजाब से लेकर आया था। इसे आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने थी।
जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सीआईए टीम प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में गश्त व चेकिंग के दौरान बडागुढ़ा थाना क्षेत्र के गांव वीरूवाला गुढ़ा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक युवक अपने हाथ में काले रंग का प्लास्टिक बैग लेकर आता दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस को सामने देखकर घबरा गया और वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया। शक के आधार पर पुलिस ने उक्त युवक को काबू लिया। इसके बाद प्लास्टिक के बैग की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से दो लाख 50 हजार रुपये की एक किलो 11 ग्राम अफीम बरामद हुई। एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ थाना बडागुढ़ा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई।
[ad_2]
Sirsa News: नशा तस्कर को किया काबू, 2.50 लाख रुपये की 1.01 किलो अफीम बरामद