{“_id”:”679fba316630ed3f230ae2b7″,”slug”:”crackdown-on-drug-smugglers-two-arrested-along-with-452-grams-of-heroin-had-brought-heroin-from-punjab-were-to-be-supplied-in-sirsa-sirsa-news-c-128-1-svns1027-132510-2025-02-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: नशा तस्करों पर शिकंजा, 452 ग्राम हेरोइन सहित दो काबू, पंजाब से लेकर आए थे हेरोइन, सिरसा में करनी थी सप्लाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस की गिरफ्त मंे आरोपी। स्रोत : पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। सीआईए सिरसा ने शनिवार रात को 452 ग्राम हेरोइन के साथ कार सवार दो युवकों को कीर्ति नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अजय नाथ उर्फ अवधेश नाथ व राजेंद्र नाथ उर्फ काली नाथ निवासी वार्ड नंबर एक नाथोवाला मोहल्ला रानियां के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त हेरोइन पंजाब से लेकर आए थे। हेरोइन को सिरसा व उसके आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करना था।
उन्होंने बताया कि सीआईए उप निरीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में गश्त करते हुए कीर्ति नगर के सरकारी स्कूल की ओर जा रही थी। जब सरकारी स्कूल के पास पंहुची तो स्कूल के पास एक कार खड़ी दिखाई दी। कार में दो युवक बैठे थे। युवकों ने पुलिस को देखकर कार स्टार्ट करने कर ली। पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवकों से पूछताछ की तो युवक घबराकर गए। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों को काबू कर कार की तलाशी ली तो एक पन्नी के अंदर करीब 50 लाख रुपये की 452 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है।
पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है । रिमांड के दौरान पुलिस नशे के नेटवर्क के अन्य आरोपियों का रिकॉर्ड खंगालेगी और कार्रवाई करेगी।
पंजाब से बड़े स्तर पर सप्लाई हो रही हेरोइन
हेरोइन तस्करी करने के सप्लायर निरंतर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। इन तस्करों से खुलासा हो रहा है कि पंजाब से हेरोइन की सप्लाई बड़े स्तर पर सिरसा जिले में हो रही है। पंजाब से आने वाला यह नशा युवाओं की नसों में जहर बनकर दौड़ रहा है। इसके कारण युवाओं की मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं।
[ad_2]
Sirsa News: नशा तस्करों पर शिकंजा, 452 ग्राम हेरोइन सहित दो काबू, पंजाब से लेकर आए थे हेरोइन, सिरसा में करनी थी सप्लाई