{“_id”:”67797a1813c0b12bd0079dad”,”slug”:”sp-took-feedback-from-the-sarpanches-of-28-villages-declared-drug-free-sirsa-news-c-128-1-slko1008-131022-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: नशामुक्त घोषित 28 गांवों के सरपंचों से एसपी ने लिया फीडबैक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बैैठक मेंे सरपंचों से नशामुक्त गांवों की रिपोर्ट लेते पुलिस अधीक्षक। स्रोत : पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने ऐलनाबाद थाना के गांव कुमथला में आयोजित कार्यक्रम में नशा मुक्त घोषित 28 गांवों के सरपंचों तथा सरपंच प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। इसमें एसपी ने सरपंचों से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि आम जन अपने गांवों को नशा मुक्त घोषित करवाने में अग्रणी भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर नशा मुक्ति घोषित गांवों में कोई भी व्यक्ति अथवा युवक दोबारा नशाग्रस्त हो गया है तो उसकी पहचान कर पुलिस प्रशासन को सूचित करें। स्थानीय प्रशासन से उनका इलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि हर हालत में नशा मुक्त घोषित गांवों को पूरी तरह से नशे से दूर रखा जाएगा तथा लगातार इन गांवों की समीक्षा की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने उपस्थित सरपंचों व सरपंच प्रतिनिधियों तथा आम जन से आह्वान किया कि नशा मुक्त घोषित गांवों को अपना रोल मॉडल मानकर अन्य ग्राम पंचायतें तथा आम जन अपने गांवों को नशा मुक्त घोषित करवाने में अग्रणी भूमिका निभाएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है तथा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार खेल गतिविधियों के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान की पूरी सफलता के लिए आम जन का सहयोग अति आवश्यक है। इसलिए सभी ग्राम पंचायतें तथा आमजन नशा के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करें।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्त घोषित 148 गांवों तथा ऐलनाबाद व शहर सिरसा के 10 वार्डों को पूरी तरह से नशा मुक्त रखा जाएगा। आप लोगों के सहयोग से और गांवों तथा वार्डों को भी नशा मुक्त किया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अभय सिंह खोड, कुमथला की सरपंच नलिनी सिंह, ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र, सुरक्षा शाखा प्रभारी बलवान सिंह तथा आसपास के अनेक गांवों के सरपंच तथा सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Sirsa News: नशामुक्त घोषित 28 गांवों के सरपंचों से एसपी ने लिया फीडबैक