in

Sirsa News: नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी Latest Haryana News

Sirsa News: नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी Latest Haryana News

[ad_1]


नगर परिषद कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मचारी । 

सिरसा। नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद बाजारों में जाकर प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, नगर पालिका कर्मचारी संघ इकाई सिरसा के कर्मचारियों ने विधायक द्वारा हाजिरी जांचने के बाद छुट्टी पर गए हुए कर्मचारियों को नोटिस भेजने पर नाराजगी जाहिर की।

Trending Videos

सफाई कर्मचारियों ने कहा कि कर्मचारी छुट्टी दरोगा और एएसआई से लेकर करता है। छुट्टी पर होने वाले कर्मचारी को नोटिस क्यों भेजा जा रहा है। हालांकि इसको लेकर यूनियन प्रधान और सफाई शाखा के अधिकारियों के बीच जमकर पूर्व में बहस हुई थी। प्रधान मनोज अठवाल ने अधिकारियों से कहा था कि अब विधायक से पूछकर कर्मचारी छुट्टी लेंगे या अधिकारियों से छुट्टी लेंगे। इसको लेकर वह स्थिति स्पष्ट करें। छुट्टी वाले कर्मचारियों की नोटिस न जारी करें।

वहीं प्रधान मनोज अठवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार लंबे समय से उनकी मांगों को लेकर कोई क्रियान्वयन नहीं कर रही है। हर बार बैठक होने पर प्रदेश स्तर पर सरकार ने मांगों को माना है। लेकिन अभी तक लागू नहीं किया है। कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया गया है और अन्य मांगों को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ये हैं कर्मचारियों की कुछ मुख्य मांगें

– कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए।

– मौसम के अनुसार जूते, दस्ताने व मास्क उपलब्ध करवाए।

– सफाई उपकरण उपलब्ध करवाए आदि मांगे।

प्रदेश सरकार लंबे समय से कर्मचारियों की मांगों को लेकर ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश स्तर पर मांगों को लेकर सरकार से सहमति होती है लेकिन धरातल पर लागू नहीं किया जाता है। इसी से नाराज होकर कर्मचारियों ने आज प्रदर्शन किया। सरकार नहीं मानती है तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

-मनोज अठवाल, प्रधान, नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ इकाई सिरसा

[ad_2]
Sirsa News: नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी

‘Several hundred’ North Korean troops killed, wounded in battles with Ukrainian forces Today World News

‘Several hundred’ North Korean troops killed, wounded in battles with Ukrainian forces Today World News

VIDEO : दादरी में जिम्मेदारों की लापरवाही, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों के लिए बनी आफत  Latest Haryana News

VIDEO : दादरी में जिम्मेदारों की लापरवाही, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों के लिए बनी आफत Latest Haryana News