{“_id”:”679d0fae4b184bd5660df2c4″,”slug”:”city-council-teams-removed-encroachment-from-the-city-seized-goods-sirsa-news-c-128-1-slko1008-132439-2025-01-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: नगर परिषद की टीमों ने शहर से हटाया अतिक्रमण, सामान किया जब्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बरनाला रोड पर अतिक्रमण हटाते हुए नगरपरिषद के कर्मचारी।
सिरसा। नगर परिषद की टीमों की ओर से शुक्रवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर परिषद की टीम सुबह 11 बजे बरनाला रोड पर पहुंची और यहां दुकानों के बाहर रखे साइन बोर्ड व सामान को जब्त करना शुरू कर दिया।
Trending Videos
कर्मचारियों की टीम वेल्डिंग कटर मशीन साथ लेकर पहुंची। इस मशीन के जरिए पक्के तौर पर लगाए गए साइन बोर्डों को काटा गया। नगर परिषद के इस अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। वे कर्मचारियों से सामान न उठाने की गुहार भी लगाते रहे। कुछ दुकानदारों ने सिफारिश भी लगवाने की कोशिश की, मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
नगर परिषद के एसआई रवि शर्मा व अरुण कुमार के नेतृत्व में 20 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम ने बरनाला रोड स्थित नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से यह अभियान शुरू किया। भूमण शाह चौक तक 50 से ज्यादा दुकानों के बाहर से सामान जब्त किया गया। इसके साथ ही पक्का निर्माण किए ढाबे वालों को भी चेतावनी दी गई कि जल्द अवैध निर्माण नहीं हटाया, नहीं तो बुलडोजर चला दिया जाएगा।
[ad_2]
Sirsa News: नगर परिषद की टीमों ने शहर से हटाया अतिक्रमण, सामान किया जब्त