[ad_1]
चार दिन काम ठप होने से मंडी में लगी धान की ढेरियां, व्यवस्था बनाना प्रशासन के लिए रहेगा चुनौती
संवाद न्यूज एजेंसी
कालांवाली। अनाजमंडी में चार दिनों से चल रही मजदूरों की हड़ताल सोमवार शाम को खत्म हो गई। तीन घंटे तक एसडीएम सुरेश रवीश ने आढ़ती, मजूदरों और शैलर के साथ बातचीत की। इस दौरान डीएमईओ अनिल कुंडू, डीएफएससी मुकेश कुमार, मार्केट कमेटी सचिव जयवीर कासनिया, डीएसपी राजीव, थाना प्रभारी रामफल आदि मौजूद रहे। एसडीएम ने दोनों पक्षों के बची आपसी समझौता करवाया और धान की खरीद का काम शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि खरीद के साथ साथ उठाने में तेजी लाई जाए। चार दिनों से हुई उठाने में देरी के चलते मंडी में धान के ढेर लगे हुए है। जल्द से जल्द उठान का काम पूरा किया जाए।
मजदूर यूनियन के प्रधान मुकेश कुमार, प्रधान केवल, सुखदेव डाबला, रमेश, सूरजभान, चन सिंह, सन्नी, सोमनाथ, चांदी राम व अन्यों ने बताया कि इस धान सीजन में मंडी में मजदूर पूरी तरह से बेरोजगार है। त्योहार के दिनों में भी मजदूर को दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं। सरकार की तरफ से मजदूरों के लिए सफाई, झराई, तुलाई, सिलाई मिलकर लगभग 16-17 रुपये प्रति बैग मजदूरी का नियम निर्धारित है। मंडी में बाहरी मजदूरों से 2 रुपये बैग में काम करवाया जा रहा है। जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि नियमानुसार ही काम होगा। जिसके बाद धरने को स्थगित कर दिया गया ।
बॉक्स
मजदूरों की एकजुटता ने झुकाया
सोमवार को मजदूर ने अनाजमंडी में मुनादी करवा दी कि कोई काम मंडी में नहीं होगा। लाउडस्पीकर से मुनादी करवाते हुए कहा कि गया कि मंडी में कोई झाड़ू नहीं चलेगी। कोई काम मंडी में नहीं होगा और सभी मजदूर धरने पर बैठेंगे। इसके बाद सभी मजदूरों ने काम छोड़ दिया। मजदूरों के काम छोड़ने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया। कोई विवाद पैदा न हो। इसको लेकर अतिरिक्त अनाज मंडी में पुलिस तैनात कर दी गई।
बॉक्स
आज से शुरू होगा काम
मंडी पूरी तरह से धान से भर चुकी है। आढ़तियों ने किसानों का धान खरीद लिया है। अभी तक धान को बोरियों में भरकर उठान का कार्य शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में मंगलवार से धान की नियमित रूप से खरीद होगी और बड़े स्तर पर धान आएगा। ऐसे में प्रशासन के धान का उठान करना चुनौती रहेगा। हजारों क्विंटल धान मौजूदा समय में मंडी में पड़ा है।
[ad_2]
Sirsa News: धान से अटी मंडी, एसडीएम ने बैठक कर खत्म करवाई मजदूरों की हड़ताल