in

Sirsa News: दूषित पेयजल सप्लाई से परेशान लोगों ने हिसार रोड किया जाम, धरने पर बैठीं महिलाएं, बोलीं- सप्लाई में आता है सीवरेज का पानी, कैसे पीएं Latest Haryana News

Sirsa News: दूषित पेयजल सप्लाई से परेशान लोगों ने हिसार रोड किया जाम, धरने पर बैठीं महिलाएं, बोलीं- सप्लाई में आता है सीवरेज का पानी, कैसे पीएं Latest Haryana News

[ad_1]


सप्लाई में आए दू​षित पानी की बाल्टी भरकर हिसार रोड पर प्रदर्शन करते लोग। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। एक महीने से हो रही दूषित पेयजल सप्लाई से परेशान गुरु गोबिंद सिंह नगर के निवासियों ने मंगलवार दोपहर 12 बजे को हिसार रोड पर जाम लगा दिया। महिलाएं खाली बर्तन लेकर धरने पर बैठ गईं। महिलाओं ने कहा कि सप्लाई में सीवरेज का पानी आता हैं, उसे कैसे पी सकते हैं।

धरने के चलते हिसार रोड पर वाहन का जाम लग गया। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। इस दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई तो एसडीओ दीपक मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जहां पर दूषित पेयजल सप्लाई हो रही है, वहां पर जांच कर समस्या का समाधान किया जाएगा। करीब आधे घंटे बाद लोगों ने जाम खोल दिया।

गुरु गोबिंद सिंह कॉलोनी निवासी अंजू, रचना, गीता, हरमिंदर, संदीप आदि ने बताया कि उनके वार्ड में कई दिनों से पेयजल समस्या बनी हुई है। कभी पानी आ जाता है तो वह दूषित आता है। गर्मी में पानी की दिक्कत समझ आती है। सर्दी में पानी की सप्लाई नहीं मिलना समझ से परे है। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कई बार संपर्क किया गया, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है। मजबूरन रोड जाम करना पड़ा है, ताकि कोई हमारी सुध ले। हमें शुद्ध पेयजल सप्लाई मिल सके।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

सीवरेज भरेंगे तो पानी दूषित आना लाजमी है

शहर के पुराने एरिया में सीवरेज लाइन ब्लॉक रहने से यह समस्या रहती है। सीवर लाइन का पानी रिसकर पानी की सप्लाई लाइन में चला जाता है। दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या के समाधान के लिए सीवरेज लाइनों को पूरी तरह से साफ किया जाना जरूरी होती है।

:::::::::::::::::::::

इस कारण बनी समस्या

एसडीओ ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह नगर में दो पेयजल की लाइनें बिछाई गई हैं। इनमें से एक लाइन पुरानी है और एक नई बिछाई गई है। लोगों ने अभी तक पुरानी लाइन में ही कनेक्शन किए हुए हैं। इस विभाग की ओर से जल्द बंद कर दिया जाएगा। कई बार लोगों को समझाया है कि नई लाइन में अपने कनेक्शन कर लें ताकि आपकी समस्या पूरी तरह से हल हो जाएगा। लोग हमारी बात को मान नहीं रहे हैं। इसलिए यह परेशानी बनी हुई है।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::

लोगों के हिसार रोड पर धरना देने की सूचना पर मौके पर पहुंचा था। हमने बातचीत की है और लोगों को समझाने का प्रयास किया है। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोल दिया। – दीपक, एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग

[ad_2]
Sirsa News: दूषित पेयजल सप्लाई से परेशान लोगों ने हिसार रोड किया जाम, धरने पर बैठीं महिलाएं, बोलीं- सप्लाई में आता है सीवरेज का पानी, कैसे पीएं

नगर निगम चुनाव : विवाद तो कहीं नए दावेदार आ रहे सामने  Latest Haryana News

नगर निगम चुनाव : विवाद तो कहीं नए दावेदार आ रहे सामने Latest Haryana News

Sirsa News: केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ बसपा ने किया प्रदर्शन Latest Haryana News

Sirsa News: केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ बसपा ने किया प्रदर्शन Latest Haryana News