in

Sirsa News: दीक्षांत समारोह में 400 विद्यार्थियों को मिली उपाधि, पूर्व राज्यपाल बोले- यह क्षण अपने आप को मानवता के प्रति समर्पित होने का Latest Haryana News

Sirsa News: दीक्षांत समारोह में 400 विद्यार्थियों को मिली उपाधि, पूर्व राज्यपाल बोले- यह क्षण अपने आप को मानवता के प्रति समर्पित होने का Latest Haryana News

[ad_1]


नेशनल महाविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में उप​धि प्राप्त करते विद्यार्थी व मौजूद पूर्व रा

संवाद न्यूज एजेंसी

सिरसा। राजकीय नेशनल महाविद्यालय में वीरवार को दीक्षांत समारोह- 2024 का आयोजन किया गया। इसमें 400 विद्यार्थियों ने स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। समारोह में ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि यह क्षण अपने आप को मानवता के प्रति समर्पित करने का प्रण लेने का है।

दीक्षांत समारोह में प्रो. गणेशी लाल ने 250 विद्यार्थियों को स्नातक व 150 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की उपाधि प्रदान की। महाविद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि प्रो. गणेशी लाल को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि लोग मंगल पर जीवन को ढूंढने में व्यस्त हैं, जबकि हमारा अंतिम लक्ष्य और परम कर्तव्य जीवन में मंगल को ढूंढना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने लिए नहीं मानवता के लिए जीना चाहिए। उनका सपना है कि पूरा विश्व बिना किसी धर्म, देश, सीमा, समाज, जाति के बंधन और द्वेष से मुक्त एक परिवार हो।

जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. हरविंदर सिंह ने बताया कि उप-प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह के संयोजन व डाॅ. नवीन कुमार मक्कड़ के सह-संयोजन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कॉलेज कौंसिल व वरिष्ठ स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्राचार्य कार्यालय में उनके सम्मान में रोबिंग सेरेमनी की गई। महाविद्यालय के ध्येय गीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में प्रो. आरपी सेठी, वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष सिंगला, प्रो. श्याम लाल फुटेला, हरपिंदर शर्मा, दीपक शर्मा, प्रो. हरजिंदर सिंह, डाॅ. सज्जन कुमार, डाॅ. विक्रम बंसल व अन्य मौजूद रहे।

कॉलेज के गणित विभाग में सेवा दे चुके हैं प्रो. गणेशीलाल : प्राचार्य

प्राचार्य डाॅ. संदीप गोयल ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल हमारे कॉलेज के गणित विभाग में सेवा दे चुके हैं। आज उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। डाॅ. संदीप गोयल ने कहा कि प्रो. गणेशीलाल का विचारोत्तेजक एवं प्रेरणात्मक संबोधन हम सभी के लिए यकीनन उत्साहवर्धक एवं मार्गदर्शक साबित होगा।

:::::::::::::::::::::::::::

ड्रेस कोड में नजर आए विद्यार्थी

राजकीय नेशनल महाविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। इसके तहत विद्यार्थी ड्रेस कोड में नजर आए। छात्र सफेद कुर्ता पायजामा या सफेद पैंट शर्ट में नजर आए। छात्राएं ऑफ व्हाइट सलवार कमीज या साड़ी में नजर आईं। विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को पोशाक के ऊपर धारण करने हेतु अलग – अलग रंगों के उपवस्र, ऊपरना महाविद्यालय की ओर से उपलब्ध करवाए गए।

[ad_2]
Sirsa News: दीक्षांत समारोह में 400 विद्यार्थियों को मिली उपाधि, पूर्व राज्यपाल बोले- यह क्षण अपने आप को मानवता के प्रति समर्पित होने का

Sirsa News: जिलास्तरीय युवा महोत्सव का शानदार आगाज, 15 स्पर्धाओं में 300 से से ज्यादा युवाओं ने दिखाया जलवा Latest Haryana News

Sirsa News: जिलास्तरीय युवा महोत्सव का शानदार आगाज, 15 स्पर्धाओं में 300 से से ज्यादा युवाओं ने दिखाया जलवा Latest Haryana News

सिरसा के रानिया में फायरिंग: पुराने विवाद में पिता-पुत्र ने चलाई गोलियां, एक नाबालिग सहित चार लोग घायल Latest Haryana News

सिरसा के रानिया में फायरिंग: पुराने विवाद में पिता-पुत्र ने चलाई गोलियां, एक नाबालिग सहित चार लोग घायल Latest Haryana News