in

Sirsa News: दिन का पारा 25 पार, फसलों में बढ़ी पानी की मांग, 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बूंदाबांदी के आसार Latest Haryana News

Sirsa News: दिन का पारा 25 पार, फसलों में बढ़ी पानी की मांग, 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बूंदाबांदी के आसार Latest Haryana News

[ad_1]


सिरसा में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा जिले में पिछले कई दिनों से मौसम खुश्क रहने से दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है। इन दिनों सूर्योदय के साथ धूप खिलने लगी है। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान बढ़ने के कारण फसलों में पानी की मांग बढ़ गई है। कृषि विशेषज्ञ किसानों को खेतों में पानी देने और प्रतिदिन निरीक्षण करने की सलाह दे रहे हैं।

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी संभावित है। वहीं तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण पार्कों और बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। मौसम खुश्क होने से फसलों में लगातार सिंचाई की जरूरत होने लगी है। वहीं दिन में गर्मी व रात में ठंड का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। चिकित्सकों के अनुसार ठंडा पानी पीने के कारण गला खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। लोगों से अपील है कि अभी शीतल पेय पदार्थों का सेवन करने से बचें। खासतौर पर बच्चों को ठंडा पानी या शीतल पेय पदार्थ न दें।

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदनलाल खिचड़ ने बताया कि जिले में मौसम 15 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 14 फरवरी से 16 फरवरी के दौरान बीच-बीच में हवाओं में बदलाव आने से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच-बीच में आंशिक बादलवाही रह सकती है। 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी संभावित है, जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है।

कोट्स

मौसम में बदलाव देखने को मिला रहा है। तापमान बढ़ने के कारण फसलों में पानी की मांग बढ़ गई है। किसानों से अपील है कि फसलों को पानी दें। खेतों का निरीक्षण प्रतिदिन करें। यदि फसल में किसी प्रकार की कोई बीमारी या कमी नजर आती है तो तुरंत कृषि अधिकारी से संपर्क करें। -डाॅ. सुखदेव कंबोज, उप निदेशक कृषि विभाग।

[ad_2]
Sirsa News: दिन का पारा 25 पार, फसलों में बढ़ी पानी की मांग, 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बूंदाबांदी के आसार

Bhiwani News: कबड्डी स्पर्धा में कासनी को हराकर झोझू बना विजेता Latest Haryana News

Bhiwani News: कबड्डी स्पर्धा में कासनी को हराकर झोझू बना विजेता Latest Haryana News

Rohtak News: डीवीआर क्रिकेट अकादमी एकादश ने 25 रन से मैच जीता  Latest Haryana News

Rohtak News: डीवीआर क्रिकेट अकादमी एकादश ने 25 रन से मैच जीता Latest Haryana News