[ad_1]
“_id”:”670984d6887c28c1fc026984″,”slug”:”two-thieves-came-on-the-pretext-of-taking-medicine-took-out-cash-from-the-bag-and-escaped-sirsa-news-c-128-1-svns1027-127008-2024-10-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: दवा लेने के बहाने आए दो चोर, गल्ले से नकदी निकाल हुए फरार”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sat, 12 Oct 2024 01:34 AM IST
सिरसा। शहर के भादरा बाजार में दो युवक दवा लेने के बहाने एक दुकान के गल्ले से हजारों की नकदी चुराकर फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर- 20 निवासी महेंद्र गोयल की भादरा बाजार में पंसारी की दुकान है। महेंद्र गोयल का कहना है कि वीरवार रात बाइक सवार दो युवक दुकान के बाहर आए। इसके बाद एक युवक दुकान में आया और सिर दर्द की दवाई मांगने लगा। महेंद्र का कहना है कि वह दवाई लेने दुकान के अंदर चला गया। इतने में उक्त युवक ने गल्ला खोलकर उसमें रखी नकदी निकाली और अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।
इसके बाद महेंद्र ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और महेंद्र का बयान दर्ज करके अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि अज्ञात युवक गल्ले से करीब 12 हजार रुपये की नकदी चुराकर ले गया है। पुलिस ने घटना
की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले को लेकर पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है।
[ad_2]
Sirsa News: दवा लेने के बहाने आए दो चोर, गल्ले से नकदी निकाल हुए फरार