[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। त्योहारी सीजन में खरीदारी के लिए ग्रामीण क्षेत्र से लोग बाजारों में पहुंच रहे हैं। इससे रोडवेज की बसों में भीड़ बढ़ने लगी हैं। इसके देखते हुए परिवहन विभाग ने बसों को फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
सिरसा के आसपास के गांव बाजेकां, नेजिया खेड़ा, दड़बा सहित कई गांवों के लिए पहले जहां बसों के दो या तीन फेरे होते थे, उनको बढ़ाकर 4 से 5 में तब्दील कर दिया गया है। सिरसा से फतेहाबाद व हिसार के लिए भी हर आधे घंटे में बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही दो ओर बसों का संचालन शुरू किया गया है। रोडवेज की मिनी बसें निरंतर चलती रहेंगी।
नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। करवा चौथ, धनतेरस व दिवाली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में यह लोग पहले ही अपने घरों के लिए पहुंच रहे हैं। यहां तक की बाजारों में भी खरीदारी भी शुरू हाे चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग लगातार शहर की ओर आ रहे हैं, ऐसे में स्थानीय रूटों की बसों में काफी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में विभाग ने बसों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
त्योहारी सीजन में लोगों की आवाजाही अधिक होती है। इसको देखते हुए ग्रामीण व लोकल क्षेत्रों के लिए बसों के फेरों को बढ़ाया गया है। लंबे रूट की बसें भी बस अड्डे पर आती हैं, लेकिन यह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए नहीं रुकती। इसलिए लोकल स्तर पर मिनी बसों का भी सहारा लिया जा रहा है। – कृष्ण माचरा, अड्डा इंचार्ज, सिरसा।
[ad_2]
Sirsa News: त्योहारी सीजन में परिवहन विभाग ने बढ़ाए बसों के फेरे