Sirsa News: तेज रफ्तार ट्रक ने काम से घर लाैट रहे बाइक सवार को कुचला, मौत Latest Haryana News

[ad_1]

बडागुढ़ा। गांव पंजुआना से शेखूपुरिया रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बुधवार को बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में रानियां निवासी हिमेश (18) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पुलिस को दिए बयान में गांव पंजुआना निवासी दलीप कुमार ने बताया कि हिमेश रानियां में मोबाइल शॉप चलाता था। 14 जनवरी को रोजमर्रा के काम के बाद देर शाम अपनी दुकान से घर लौट रहा था। इस दौरान शेखूपुरिया रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मारी और हिमेश को कुचलते हुए निकल गया। राहगीरों की मदद से घायल हो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी एसआई मदनलाल ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

नाका मुसाहिबवाला से करीब 500 मीटर पहले ढाणी करतार सिंह के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घायल को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वीरवार को पोस्टमार्टम कर पप्पू के शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

नाका मुसाहिबवाला से करीब 500 मीटर पहले ढाणी करतार सिंह के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वीरवार को पोस्टमार्टम कर पप्पू के शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

गांव मुसाहिबवाला निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि उसका 39 वर्षीय भाई पप्पू अनाज मंडी सिरसा में पल्लेदारी का काम करता था। बुधवार को बाइक से भंभूर गांव से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पप्पू की माैत हो गई। संवाद

[ad_2]
Sirsa News: तेज रफ्तार ट्रक ने काम से घर लाैट रहे बाइक सवार को कुचला, मौत