{“_id”:”679e69890bde5e113308d136″,”slug”:”speeding-car-hits-bike-driver-falls-20-meters-away-dead-body-disintegrates-sirsa-news-c-128-1-svns1027-132503-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 20 मीटर दूर जाकर गिरा चालक, शव के हुए टुकड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार। संवाद।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। गांव भंभूर के पास शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार व्यक्ति टक्कर मार दी। हादसे में बाइक 20 मीटर दूरी जाकर गिरी और सवार युवक के शव के टुकड़े हो गए। कार चालक कार छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार भंभूर गांव निवासी 65 वर्षीय गुरनाम सिंह किसी काम से नानकपुर गांव जा रहा था। भंभूर गांव से निकलने के बाद पेट्रोल पंप से पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।
कार की टक्कर इतनी तेज थी कि 20 मीटर से ज्यादा दूरी पर बाइक जाकर गिरी। हादसे में गुरनाम सिंह के शरीर के कई टुकड़े हो गए। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक कार छोड़कर भाग गया। सदर पुलिस के एएसआई ताराचंद ने बताया कि मृतक के स्वजन के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की गई है।
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार। संवाद।
[ad_2]
Sirsa News: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 20 मीटर दूर जाकर गिरा चालक, शव के हुए टुकड़े