{“_id”:”678556e0a10c38a43f02602e”,”slug”:”student-injured-by-attacking-with-sharp-weapons-case-filed-against-seven-sirsa-news-c-128-1-slko1008-131474-2025-01-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: तेजधार हथियारों से हमला कर छात्र को किया घायल, सात पर केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 13 Jan 2025 11:39 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। शहर के बरनाला रोड स्थित हुडा सेक्टर 20 में सात युवकों ने एक छात्र पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले में घायल छात्र को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने घायल छात्र का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव कंगनपुर निवासी प्रभजोत सिंह ने बताया कि वह जेसीडी में बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई करता है। 12 जनवरी को वह अपने दोस्त कर्मबीर के साथ हुडा सेक्टर-20 की मार्केट में आया था। इसी दौरान मंदीप निवासी पंजाब अपने छह अन्य साथियों के साथ मार्केट में पहुंचा। सबके पास तेजधार हथियार व डंडे थे। उन्होंने उस पर तेजधार हथियार व डंडे से हमला कर दिया। उसका दोस्त कर्मबीर उसे बचाने आया तो उससे भी मारपीट की। दोनों ने मदद के लिए शोर मचाया तो हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। कर्मबीर ने उसके घरवालों की घटना की सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।
[ad_2]
Sirsa News: तेजधार हथियारों से हमला कर छात्र को किया घायल, सात पर केस दर्ज