[ad_1]
नागरिक अस्पताल के सामने रोड पर धरना लगाकर बैठे ग्रामीण और परिजन। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। गांव सुलतानपुरिया में प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने के मामले में बुधवार को परिजन व ग्रामीण तीसरे दिन धरने पर बैठे रहे। दोपहर बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई। इसके बाद नागरिक अस्पताल के सामने 20 मिनट तक रोड जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद ऐलनाबाद के डीएसपी संजीव पहुंचे और लोगों को वीरवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर रोड खुलवाया। इस पर परिजन और ग्रामीण नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठ गए। वहीं, राकेश का शव नागरिक अस्पताल के शवगृह में तीन दिनों से पड़ा है।
परिजनों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले मृतक राकेश के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। पांच सदस्यीय कमेटी में अखिल भारतीय किसान सभा से राकेश फागोड़िया, मृतक का भाई प्रकाश, किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा, गांव के सरपंच भीम सिंह जांगड़ा, पूर्व सरपंच इंद्रपाल खिलेरी को शामिल किया गया। कमेटी सदस्यों ने बताया कि डीएसपी ने वीरवार सुबह 10 बजे से पहले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, अगर पुलिस की ओर से तय समय तक कार्रवाई नहीं की गई तो पांच सदस्यीय कमेटी और ग्रामीणों के सख्त निर्णय लेगी।
यह था घटना क्रम
रविवार को रानियां खंड के गांव सुलतानपुरिया के 37 वर्षीय युवक राकेश ने चोरी के आरोपों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी। इसमें पुलिस ने मामले में चार नामजद और पांच अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों सहित किसानों और ग्रामीणों ने नागरिक अस्पताल में दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए थे।
कोट्स
धरने पर बैठे लोगों और परिजनों को समझाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन सभी लोग आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़े हुए हैं। -इंस्पेक्टर दिनेश कुमार , रानियां थाना प्रभारी।
राकेश की मौत के मामले में नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठे परिजनों सहित ग्रामीणों को वीरवार सुबह 10 बजे तक का समय दिया गया है। इसके दौरान पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
[ad_2]
Sirsa News: तीन दिन बाद भी नहीं हुआ राकेश के शव का पोस्टमार्टम, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने किया रोड जाम