{“_id”:”678fe0692db4d0101d0c6416″,”slug”:”12-members-from-three-districts-held-discussions-emphasis-on-promoting-sikhi-sirsa-news-c-128-1-sir1002-131879-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: तीन जिलों के 12 सदस्यों ने किया विचार-विमर्श, सिखी को बढ़ावा देने पर जोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुघर दसवीं पातशाही में बैठक के दौरान उपस्थित सिख समाज के लोग व जीते हुए उम्मीदवार। संवाद
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। सिरसा में रानियां रोड स्थित दसवीं पातशाही गुरुद्वारे में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में विजेता सिरसा, हिसार और फतेहाबाद के आजाद व सांझा पंथक दल के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में मौजूद कमेटी के 12 सदस्यों ने अपने विचार रखे। इनमें सिरसा से पंथक दल के आठ सदस्य, हिसार से दल समर्थक एक सदस्य और फतेहाबाद से तीन सदस्य शामिल हुए। प्रकाश सिंह साहुवाला ने बताया कि बैठक में मां बोली पंजाबी को लागू करवाने, गुरुघरों में वीआईपी कल्चर को खत्म कराने, गुरुघरों के अंतर्गत चलने वाले स्कूलों को बेहतर बनाने, सिखी को बढ़ावा देना और संस्कृति को बनाए रखने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
प्रधानगी को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बैठक में प्रधानगी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। समान विचारधारा के लोग बैठक में पहुंचे हैं। सांझा पंथक दल और उनके समर्थित जीते हुए आजाद उम्मीदवारों ने समाज को लेकर अपने विचार रखे। बुधवार को फतेहाबाद में सबकी बैठक होगी। इसमें आगामी रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में प्रकाश सिंह साहुवाला, गुरमेज सिंह, भाई बिंदर सिंह शामिल रहे।
[ad_2]
Sirsa News: तीन जिलों के 12 सदस्यों ने किया विचार-विमर्श, सिखी को बढ़ावा देने पर जोर