{“_id”:”676c7af0fdb798782602b055″,”slug”:”when-the-smugglers-started-running-away-sirsa-police-controlled-them-by-hitting-the-glass-with-sticks-recovered-25-kg-60-grams-of-ganja-leaves-sirsa-news-c-21-hsr1038-531694-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: तस्करों ने भागने लगे तो सिरसा पुलिस ने शीशे पर डंडे मारकर किया काबू, 25 किलो 60 ग्राम गांजा पत्ती बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा एनसीबी यूनिट सिरसा की हिरासत में आरोपी तस्कर। पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। गांव बड़ोपल में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो इकाई सिरसा ने कार सवार दो नशा तस्करों को 25 किलो 60 ग्राम गांजा पत्ती के साथ पकड़ा है। आरोपी तस्करों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया तो टीम ने डंडों से शीशे तोड़कर आरोपी तस्करों को पकड़ा।
आरोपी तस्कर भिवानी के गांव बड़वा निवासी राकेश कुमार व खेड़ी बरखी जिला हिसार निवासी देवीलाल के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त आरोपी राकेश और देवीलाल गांजा बेचने का काम करते हैं। जोकि बड़ोपल में टॉप फैमिली ढाबा के पास खड़े हैं।
सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और वहां पर कार खड़ी थी। पुलिस टीम को देखकर कार सवारों ने भागने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने आगे का शीशा और चालक साइड का शीशा डंडे से तोड़ दिया और गाड़ी को रुकवाया। चालक साइड में बैठे युवक ने अपना नाम राकेश कुमार व दूसरे ने देवीलाल बताया गया। टीम ने जब कार की जांच की तो उसमें से दो पैकेट बरामद हुए। इनमें से 25 किलो 60 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई। फिलहाल सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
THAR SUV बनी आग का गोला
THAR SUV बनी आग का गोला
THAR SUV बनी आग का गोला
[ad_2]
Sirsa News: तस्करों ने भागने लगे तो सिरसा पुलिस ने शीशे पर डंडे मारकर किया काबू, 25 किलो 60 ग्राम गांजा पत्ती बरामद