सिरसा। तीन लाख रुपये की ठगी के मामले में साइबर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शाकिर खान निवासी गांव धाधोट जिला पलवल का रहने वाला है।
साइबर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि सिरसा की कोर्ट कॉलोनी निवासी डॉक्टर कमलकाती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 6 जुलाई को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। उसने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया। उक्त व्यक्ति ने उसे आर्मी के 25 मरीज दिखाने की बात कहकर विश्वास में लिया। व्यक्ति ने वीडियो कॉल के माध्यम से पेमेंट प्रक्रिया बताने के बहाने उसके बैंक अकाउंट की जानकारी ले ली। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसके अकाउंट से 3 लाख 43 हजार 242 रुपये की राशि निकाल ली।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी शाकिर को शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।