in

Sirsa News: डीएसपी रमेश कुमार ने गांव रोहिड़ा वाली का ग्रामीण भ्रमण किया Latest Haryana News

Sirsa News: डीएसपी रमेश कुमार ने गांव रोहिड़ा वाली का ग्रामीण भ्रमण किया Latest Haryana News

[ad_1]


सिरसा में ग्रामीणों से बातचीत करती पुलिस।

सिरसा। डबवाली के उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) रमेश कुमार ने शनिवार को अपनी टीम सहित गांव रोहिड़ा वाली का ग्रामीण भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

Trending Videos

डीएसपी ने गांव में सभी लोगों को ग्राम प्रहरी की ड्यूटी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आपके गांव का प्रहरी सक्रिय है। वृद्ध, महिला, बच्चे और लड़कियों की हर समस्या तुरंत अपने प्रहरी को बताएं। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है, इसे मिटाने के लिए जन आंदोलन की जरूरत है।

जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, मोहल्ले और वार्ड की जिम्मेदारी लेगा। वह न स्वयं नशा करेगा और न ही अपने क्षेत्र में बिकने देगा, तभी यह अभियान कामयाब होगा।

वहीं, डीएसपी संदीप धनखड़ ने गांव धर्मपुरा और तख्तमल में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवा नशे की चपेट में आकर अपराध की तरफ बढ़ रहा है। इसलिए माता-पिता अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पूरी नजर रखें।

उन्हें नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद आदि सामाजिक हित की गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि डबवाली के एसपी सिद्धांत जैन के नेतृत्व में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं और कहा कि पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर आरोपियों को दबोच रही है।

गांव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर सूचना पुलिस को दें। सूचना दाता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। गांव में शराब पीकर परिवार, बच्चों के साथ झगड़ा या मारपीट करने की सूचना भी तुरंत प्रहरी को दें।

डीएसपी ने बुजुर्ग व्यक्तियों से बातचीत कर उनसे पूछा गया कि आपका परिवार ठीक से देखभाल कर रहा है या नहीं। इस अवसर पर रोहिड़ा वाली के सरपंच, थाना ओढां के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सहित ग्राम प्रहरी, ड्रग्स मुक्ति टीम मौजूद रही।

[ad_2]
Sirsa News: डीएसपी रमेश कुमार ने गांव रोहिड़ा वाली का ग्रामीण भ्रमण किया

Rohtak News: अंतरिक्ष की उड़ान को आसान बनाएगी उत्सव की सोच  Latest Haryana News

Rohtak News: अंतरिक्ष की उड़ान को आसान बनाएगी उत्सव की सोच Latest Haryana News

Rohtak News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव आज  Latest Haryana News

Rohtak News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव आज Latest Haryana News