{“_id”:”67b37269fe7b1cac50079844″,”slug”:”dsp-listened-to-the-problems-of-the-villagers-sirsa-news-c-128-1-slko1008-133393-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: डीएसपी ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव में पुलिस ग्रामीणों को जागरूक करते हुए।
सिरसा। उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ ने कालांवाली एरिया में अपनी टीम सहित गांव असीर व हस्सू का ग्रामीण भ्रमण किया। ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके डीएसपी संदीप धनखड़ के साथ अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने गांव की पंचायत व ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में जाना।
Trending Videos
साथ ही उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उप पुलिस अधीक्षक संदीप धनखड़ ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस का प्रयास है कि पुलिस व आमजन में दूरी न रहकर आपसी समन्वय रहे। पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध एवं अपराधियों व गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में आमजन आगे आकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अग्रणी भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से नशा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनका सिविल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। युवाओं के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है, ताकि वे अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें। इसके साथ ही नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है जो प्रतिदिन गांवों में जाकर नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक कर रही है। नशा तस्करों व सप्लायरों को काबू कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है। नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रयासरत है। नशा तस्करी के बारे कोई भी सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
ग्राम पंचायत व गांव वासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कर जल्द से जल्द गांव को नशा मुक्त बनाकर जिला के नशा मुक्त गांव की सूची में शामिल करवाएं। मौजूद ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों ने गांव को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
[ad_2]
Sirsa News: डीएसपी ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं