[ad_1]
सिरसा। डिस्पोजल प्लांट पर कर्मचारी की मौत को लेकर नागरिक अस्पताल में मृतक कर्मचारी के परिजनों और हरियाणा पीडब्ल्यूडी संघ के कर्मचारियों ने शव गृह के बाहर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। कर्मचारियों और परिजनों ने विभाग से मांगों को लेकर करीबन दो घंटे तक प्रर्दशन किया।
वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर शहर थाना पुलिस और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों और प्रर्दशन करने वाले कर्मचारी नेताओं को समझाने का प्रयास किया। दो घंटे के प्रयास के बाद कर्मचारी और परिजन माने। दोपहर बाद मृतक कर्मचारी के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष शिव चरण, ब्लॉक सचिव संजय दत्त ने बताया कि ड्यूटी के दौरान कर्मचारी के हादसा हुआ है तो विभाग को कर्मचारी के परिजनों को मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देनी चाहिए जिससे पीछे मृतक के परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े।
कर्मचारियों को समझाने और मांगों को सुनने के लिए नागरिक अस्पताल में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में कर्मचारी नेताओं और परिजनों की ओर से मांग पत्र पर उच्चाधिकारियों से सहमति की मांग की गई। इस दौरान वहां उपस्थित पब्लिक हेल्थ के एसडीओ रूप राम नागल की ओर से एक्सइएन भानू प्रताप शर्मा से बातचीत कर मामले को संज्ञान में लाया गया।
जिसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों सहित एक प्रतिनिधिमंडल को एक्सईएन से वार्ता के लिए बुलाया गया। बातचीत में विभाग के एक्सईएन भानु प्रकाश से मिले दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मृतक कर्मचारी सुभाष के परिजनों को नौकरी देने सहित अन्य लाभ प्रदान करने की मांग उनके समक्ष रखी। जिस पर एक्सईएन ने परिजनों से इस मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा मदद का आश्वासन दिया। जिस पर प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट हुआ। जिसके बाद मृतक के परिजन और कर्मचारियों ने सहमति जताई।
ये था मामला
वीरवार शाम को करीब 6 बजे शहर में कंगनपुर रोड स्थित पब्लिक हेल्थ के डिस्पोजल प्लांट पर ड्यूटी के दौरान जनरेटर के पंखे में साफा आने से सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई थी। थेहड़ मोहल्ला निवासी सुभाष पब्लिक हेल्थ विभाग में एचकेआरएन के तहत सीवरमैन के पद पर तैनात था। मृतक सुभाष के एक बेटा व दो बेटियां है। कर्मचारी संघ की ओर से अपने मांग पत्र में मृतक के परिवार के लिए आवास उपलब्ध करवाने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने तथा 15 लाख रुपये मुआवजा राशि जारी करवाने की मांग शामिल की गई थी। जिसको लेकर परिजनों और कर्मचारियों के संघ की और से मृतक सुभाष की ड्यूटी के दौरान हुई मौत पर परिवार के सदस्य को नौकरी और मुआवजा दिया जाए। शुक्रवार को कर्मचारियों के संघ और परिजनों ने नागरिक अस्पताल में प्रर्दशन किया।
परिजनों और कर्मचारियों की सहमति पर हुआ पोस्टमार्टम
शुक्रवार को जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन भानू प्रकाश से आश्वासन और बातचीत के बाद दोपहर करीब 12 बजे मृतक कर्मचारी सुभाष के शव के पोस्टमार्टम को लेकर सहमति हुई। जिसके बाद शहर थाना पुलिस ने कर्मचारियों और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए मृतक कर्मचारी के शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
[ad_2]
Sirsa News: डिस्पोजल के जनरेटर में साफा आने से हुई थी कर्मचारी की मौत, परिजनों ने जताया रोष