in

Sirsa News: डिंग में केसीसी लोन न मिलने पर किसानों ने एचडीएफसी बैंक के मुख्य गेट के आगे लगाया धरना Latest Haryana News

Sirsa News: डिंग में केसीसी लोन न मिलने पर किसानों ने एचडीएफसी बैंक के मुख्य गेट के आगे लगाया धरना Latest Haryana News

[ad_1]

डिंग मंडी। डिंग के एचडीएफसी बैंक के मुख्य गेट के बाहर शुक्रवार सुबह किसानों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। धरना मुख्य समाज सेवक जगदीश रूपवास की अगुवाई में किसानों ने लगाया। किसानों ने आरोप लगाया कि उनको केसीसी लोन नहीं दिया जा रहा है। बैंककर्मी बेफिजूल में चक्कर लगवा कर कई दिनों से किसानों को परेशान किया जा रहा है, इसलिए धरना लगाया है। वहीं, पुलिस के समझाने के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया।

Trending Videos

धरने पर बैठे रूपावास निवासी किसान इंद्र पुत्र माड़ु राम ने बताया कि उसका डिंग के एचडीएफसी बैंक में केसीसी खाता है। खता वर्ष 2016 से खुलवाया था। शुरू से लेकर अब तक लोन की राशि समय पर भुगतान करता आया हूं। इस समय मुझे लोन की सख्त जरूरत है। पिछले माह बैंक से लोन के लिए आवेदन किया था। पहले तो बैंक अधिकारी ने लोन देने के लिए हां कर दी लेकिन कुछ दिन बाद उन्होंने कहा कि आप पहले अपने पीछे के सभी राशि जमा करवाए। तभी आपको नया लोन दिया जाएगा।

उन्होंने केसीसी लोन देने की बात स्वीकार किया, इसके बाद दोबारा एचडीएफसी बैंक में आया हूं तो उन्होंने बैंक खाता बंद करने को लेकर आना-कानी करने लगे। कई दिनों की परेशानी के बाद मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ा है। बैंक कर्मियों की ओर से किसानों की शर्त मानने पर धरना समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर धरने पर बैठे मुख्य समाजसेवी जगदीश रूपवास, किशन लाल, हनुमान, भूराराम गोदारा, इंदर सिंह कासनिया, विनोद कासनिया, रामदत्त पूनिया, मदन सागवान, बनवारी लाल फौजी सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।

बैंक मैनेजर विशाल गर्ग ने कहा कि हमारे बैंक की ओर से कोई भी जानकारी देने के अधिकार में नहीं है। आप बैंक की साइट पर जानकारी ले सकते हैं। जैसे ही धरना की सूचना डिंग पुलिस को मिली तो एसएचओ सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली।

[ad_2]
Sirsa News: डिंग में केसीसी लोन न मिलने पर किसानों ने एचडीएफसी बैंक के मुख्य गेट के आगे लगाया धरना

Karnal News: जिससे आठ बार हारे, उसे नौंवी बार ओलंपिक में मात देकर जीता स्वर्ण पदक Latest Haryana News

Karnal News: जिससे आठ बार हारे, उसे नौंवी बार ओलंपिक में मात देकर जीता स्वर्ण पदक Latest Haryana News

Karnal News: भाजपा ः पूर्व मेयर के बागी तेवर Latest Haryana News

Karnal News: भाजपा ः पूर्व मेयर के बागी तेवर Latest Haryana News