in

Sirsa News: डबवाली, रानियां और ऐलनाबाद में रैली व चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा करने के लिए स्थान किए निर्धारित Latest Haryana News

Sirsa News: डबवाली, रानियां और ऐलनाबाद में रैली व चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा करने के लिए स्थान किए निर्धारित Latest Haryana News


सिरसा। विधानसभा चुनाव 2024 में राजनीतिक दलों व चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन सामग्री प्रकाशित करने व रैली, नुक्कड़ सभा, बैनर व होर्डिंग आदि प्रचार सामग्री चस्पा करने के लिए मंडी डबवाली , ऐलनाबाद व रानियां के स्थान नगर परिषद और पालिका ने निर्धारित किए हैं।

Trending Videos

जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने बताया कि राजनीतिक दल व उम्मीदवार मंडी डबवाली में अग्रवाल धर्मशाला में मुख्य गेट के सामने, लवकुश पार्क व रविदास धर्मशाला मेन गेट के सामने वार्ड नंबर 18 पर नुक्कड़ सभा कर सकते हैं। इसके अलावा अनाज मंडी बी ब्लॉक व गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम सिरसा रोड रैली के लिए स्थान निर्धारित किया गया है।

मंडी डबवाली नगर परिषद क्षेत्र में पोस्टर, बैनर व होर्डिंग आदि प्रचार सामग्री चस्पा करने के स्थान निर्धारित है। जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने बताया कि मंडी डबवाली नगर परिषद क्षेत्र में प्रत्याशी चुनाव प्रचार-प्रसार आदि के लिए पोस्टर, बैनर व होर्डिंग आदि प्रचार सामग्री केवल निर्धारित स्थान पर ही चस्पा करें। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दल व प्रत्याशी अपनी प्रचार सामग्री गोशाला के मुख्य गेट के पास वार्ड नंबर चार, सामुदायिक केंद्र वार्ड नंबर 3 के मुख्य गेट के साथ दाई तरफ की दीवार, रेलवे पार्क की दीवार फाटक की बाई तरफ, परशुराम चौक के दाई तरफ स्कूल की दीवार के साथ, वैद्य राम दयाल चौक के बाएं तरफ वार्ड नंबर 3, रविदास धर्मशाला के मैन गेट के सामने वार्ड नंबर 18, रेलवे फाटक के साथ रामबाग के गेट के सामने वार्ड नंबर 5, नई सब्जी मंडी के गेट के सामने दीवार के पास वार्ड नंबर 5, कम्युनिटी सेंटर के मेन गेट के दाई तरफ की दीवार के साथ वार्ड नंबर 3 व बस स्टैंड के सामने सिटी थाना के मैन गेट की बाई तरफ की दीवार के साथ वार्ड नंबर 17 पर पोस्टर, बैनर व होर्डिंग आदि प्रचार सामग्री चस्पा कर सकते हैं।

ऐलनाबाद में तय किए ये स्थल

ऐलनाबाद के नगर पालिका क्षेत्र में राजनीतिक दल व चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की जनसभा के लिए रामलीला ग्राउंड पुलिस थाना के नजदीक, नई अनाजमंडी नोहर रोड, अतिरिक्त अनाजमंडी नोहर रोड जनसभा, रैली, नुक्कड़ सभा के लिए निर्धारित किया गया है। वहीं, नगर पालिका ऐलनाबाद क्षेत्र में होर्डिंग , फ्लेक्स चस्पा करने के लिए रामलीला ग्राउंड की साइड वाली ताऊ देवीलाल पार्क की दीवार, बस स्टैंड के दोनों गेटों के पास मुख्य दीवार या फ्रंट में, अटल पार्क की दीवार जो श्याम मंदिर के साथ लगती है। अटल पार्क के मुख्य गेट के पास, पंचमुखी चौक के पास नगरपालिका शौचालय की सामने वाली दीवार व दोनों की साइड दीवार व पब्लिक हेल्थ की दीवार) फ्रंट साइड, आंबेडकर चौक के पास , हैफेड की दीवार के पास, तलवाड़ा रोड वाल्मीकि चौक से लेकर नहर तक के खंबों पर (चौक पर नहीं लगाना), पतंजलि पार्क के दोनों तरफ ग्रिल पर, नागरिक अस्पताल के सामने नगर पालिका के शेड पर, नोहर रोड पर जनता अस्पताल की दीवार (मैन रोड की तरफ वाली दीवार) व ममेरां रोड पर पशु अस्पताल की दीवार पर होर्डिंग या फ्लेक्स चस्पा किए जा सकते हैं।

रानियां में यहां लगा सकते हैं विज्ञापन

जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने बताया कि रानियां के नगर पालिका क्षेत्र में राजनीतिक दल व चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की जनसभा के लिए नई अनाजमंडी वार्ड नंबर 9, स्टेडियम नानुआना रोड वार्ड नंबर 2 व मेला ग्राउंड वार्ड नंबर 2 रानियां आरक्षित किया गया है। नगर पालिका रानियां क्षेत्र में होर्डिंग या फ्लेक्स चस्पा करने के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मैक्स हेल्थ केयर सेंटर (बाई ओर की दीवार), चौ. देवी लाल पार्क (मुख्य द्वार दाई ओर का खंभा), पावर हाउस रानियां (मुख्य द्वार दाई ओर का खंभा), गोशाला रानियां (मुख्य द्वार दाई ओर का खंभा), रेस्ट हाउस (मुख्य द्वार दाई ओर का खंभा), अनाज मंडी गेट नंबर 2 ( दाई ओर का खंभा), नानुआना- सुल्तानपुरिया रोड टी-पॉइंट (बाई ओर का खंभा), धर्मकांटा- बालासर रोड टी-पॉइंट (बाई ओर का खंभा), नया बस स्टैंड (मुख्य द्वार बाई ओर का खंभा), सोसाइटी पुराना बस स्टैंड (बाई ओर का खंभा) व अंबेडकर भवन (मुख्य द्वार दाई ओर की दीवार) पर होर्डिंग व बैनर चस्पा किए जा सकते हैं।


Sirsa News: डबवाली, रानियां और ऐलनाबाद में रैली व चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा करने के लिए स्थान किए निर्धारित

Jind News: पेयजल समस्या से नाराज ग्रामीणों ने 2 घंटे लगाया जाम  haryanacircle.com

Jind News: पेयजल समस्या से नाराज ग्रामीणों ने 2 घंटे लगाया जाम haryanacircle.com

Chess Olympiad | Indian teams rack up draws in the ninth round Today Sports News

Chess Olympiad | Indian teams rack up draws in the ninth round Today Sports News