{“_id”:”67645e1ac0084fd8c7040ef0″,”slug”:”theft-incident-in-dabwali-solved-two-accused-arrested-from-punjab-sirsa-news-c-128-1-slko1008-130237-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: डबवाली में हुईं चोरी की वारदात सुलझी, पंजाब से दो आरोपी काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पकड़े गए आरोपी पुलिस टीम के साथ। पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। डबवाली शहर में एक रात में चोरी की चार वारदात को अंजाम देने के पंजाब के दो आरोपियों को चौकी गोल बाजार पुलिस व साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सन्नी उर्फ मोटा व गुरप्रीत उर्फ गगन उर्फ बांदर निवासी पातड़ा जिला पटियाला पंजाब रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने बताया कि उक्त दोनों आरोपी व उनका एक साथी मिलकर पहले रेकी करते थे। उक्त आरोपियों ने एक ही रात में चार वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी नशा करने के आदी हैं। पूछताछ में यह भी बताया कि तीन-चार दिन पहले उन्होंने पातड़ा व खनौरी पंजाब में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। उक्त आरोपियों पर पंजाब में पहले से चोरी के मामले दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि 10 दिसंबर को वार्ड एक मंडी डबवाली निवासी हरसिमरन सिंह की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया था। पीड़ित ने बताया कि उसके घर से सोने के छोटे झुमके, चांदी का कड़ा व एक सोने की चेन अज्ञात ने चोरी कर लिए। उसका पीछे का दरवाजा तोड़कर रवि बंसल की दुकान से भी 10 हजार रुपये चोरी हुए हैं। राजेंद्र कुमार की दुकान से भी करीब 10 हजार रुपये चोरी हुए हैं। उसके पड़ोसी की दुकान में तोड़फोड़ व सामान चोरी हुआ है। आरोपियों ने एक वारदात मलोट रोड पुल के नीचे राकेश चूड़ी भंडार पर भी की थी।
19जेएनडी20: उचाना पुरानी मंडी में रखे गए डस्टबिन। संवाद
[ad_2]
Sirsa News: डबवाली में हुईं चोरी की वारदात सुलझी, पंजाब से दो आरोपी काबू