{“_id”:”67a10a6c923d716b4a0557a0″,”slug”:”wildlife-officials-investigated-eight-places-in-dabwali-area-leopard-not-found-sirsa-news-c-128-1-svns1027-132590-2025-02-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: डबवाली क्षेत्र में आठ जगहों पर वन्य जीव अधिकारियों ने की जांच, नहीं मिला तेंदुआ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खुइया मलकाना में खेतों में नजर आया जंगली जानवर। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
ओढ़ा। डबवाली क्षेत्र में इन दिनों लोगों में तेंदुआ का भय देखने को मिल रहा है। गांव मलिकपुरा, खुइयां मलकाना, सांवत खेड़ा और झुटी खेड़ा में ग्रामीणों ने तेंदुआ के पंजों के निशान देखने की बात कही है। ऐसे में वन्य जीव विभाग के अधिकारियों ने इन गांवों की आठ अलग-अलग लोकेशन पर जांच की तो कुछ भी नहीं मिला। जांच के दौरान कहीं जंगली बिल्ली तो कहीं कुत्ते के पैरों के निशान मिले हैं। वन्य जीव अधिकारियों की माने तो क्षेत्र में गीदड़ व जंगली बिल्ली घूमते रहती है। इनके द्वारा लोगों पर हमले किए गए हैं।
गांव मलिकपुरा निवासी गुरमीत सिंह पर तेंदुए के हमले की सूचना ने इलाके में दहशत फैला दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण सोमवार सुबह उनके घर पर जमा हो गए। वन्य जीव विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद कहा कि तेंदुए के निशान नही हैं। 65 वर्षीय गुरमीत सिंह ने बताया कि सोमवार को सुबह 5:15 बजे लघुशंका के उपरांत वह घर के आंगन में लगे अपने बिस्तर पर आकर लेटे थे। वह सोया ही था कि तभी एक जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया। रजाई के अंदर होने के कारण उसको जानवर के पंजे नहीं लगे। गुरमीत ने शोर मचाया तो परिजन दौड़ कर आए। इस दौरान जानवर दीवार फांद कर भाग गया।
गुरमीत के बेटे केवल सिंह ने बताया कि उनका घर सड़क के किनारे पर है। सुबह एकाएक पिताजी के चीखने चिल्लाने की आवाज आई। जब आसपास देखा तो घर में जमीन पर पंजे के बड़े-बड़े निशान मिले। दीवार और गेट पर भी पंजों के निशान बने हुए थे।
:::::::::::::::::::::::::
जंगली बिल्ली ने किया हमला
दूसरी तरफ वन्य जीव विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में चीता या तेंदुआ न होकर जंगली बिल्ली घूम रही है। जानवर के पकड़ में आने के बाद ही यह सिद्ध हो पाएगा कि यह जानवर कौन-सा है।
——
लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील
वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर रामकेश ने बताया कि अभी तक की आठ लोकेशन में से किसी पर भी तेंदुए के निशान नहीं मिले हैं। वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्र होने के बाद किसी जीव की हत्या का मामला भी सामने नहीं आया है। लोगों से अपील है कि ज्यादा भयभीत होने की जरूरत नहीं है। सुरक्षा जैसे लाठी अपने साथ रखे और खेतों की देखभाल व अन्य कार्य जरूर करें। पिछले कुछ दिनों से कई पुरानी वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रही है। बिना पुष्टि के इन पर विश्वास न करें।
[ad_2]
Sirsa News: डबवाली क्षेत्र में आठ जगहों पर वन्य जीव अधिकारियों ने की जांच, नहीं मिला तेंदुआ