{“_id”:”678945f5866bdcaf940f05ae”,”slug”:”sp-stayed-overnight-in-sawant-kheda-village-of-dabwali-listened-to-the-problems-of-the-villagers-sirsa-news-c-128-1-slko1008-131629-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: डबवाली के सावंत खेड़ा गांव में एसपी ने किया रात्रि ठहराव , ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव सावंत खेड़ा में आमजन की समस्याएं सुनते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन। स्रोत : पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। मुख्यमंत्री के आदेश पर अमल करते हुए डबवाली के एसपी सिद्धान्त जैन ने बुधवार रात गांव सावंत खेड़ा में रात्रि ठहराव किया। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों की समस्याएं सुनीं। जैन ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति को हर हाल में रोकना है। इसके लिए प्रशासन और आमजन को मिलकर प्रयास करने होंगे। यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा नशा बेचे जाने की जानकारी मिलती है तो इसकी जानकारी तुंरत पुलिस को दें ताकि समय रहते उस पर ठोस कार्रवाई की जा सके।
इस अवसर पर उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए युवाओं से कहा कि खेल हमारे शारीरिक विकास के लिए बहुत आवश्यक हैं। खेल हमारे शरीर को स्वस्थ व तंदुरुस्त बनाते हैं। उन्होंने गांव के सरपंच व प्रतिष्ठित व्यक्तियों से गांव में समय-समय पर खेलों का आयोजन करवाने का अनुरोध किया। कहा कि खेलों से जुड़कर ही युवा व बच्चे बुरी आदतों से दूर रह सकते हैं। इस अभियान में पुलिस कर्मचारी भी गांव-गांव जाकर खेलों के बारे में युवाओं को जागरूक कर उन्हें खेलों से जोड़ रहे हैं।
—–
नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित, आपराधिक प्रवृति के लोगों के बारे में पूछा
पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान गांव के आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के बारे में जानकारी हासिल की। हिस्ट्रीशीटर के बारे भी पूछा। मौके पर एसपी ने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें।
—–
सरपंच बोले, जिम से लेकर स्ट्रीट लाइट तक की व्यवस्था नहीं
इस रात्रि ठहराव के दौरान पुलिस अधीक्षक के समक्ष गांव के सरपंच व ग्रामीणों से उनके गांव में जिम की सुविधा नहीं होने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि जोहड़ की सफाई का कार्य भी नहीं करवाया गया। सड़कों पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं है। इस कारण रात के समय वारदात होने का खतरा बना रहता है।
—–
गांव के लोग रात्रि पहरा जरूर दें
एसपी ने ग्रामीण से मांग की कि सर्दी के मौसम में पशु चोरी, वाहन चोरी, फसल चोरी आदि की घटनाएं गांवों में होती हैं। पुलिस की चौकसी भी बढ़ाई गई है। ग्रामीण अपने स्तर पर भी गांव में पहरा जरूर दें। कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार, थाना शहर प्रभारी शैलेन्द्र कुमार, सुभाष चंद्र, सरपंच सावंत खेड़ा सुभाष चंद्र, रणजीत सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे ।
[ad_2]
Sirsa News: डबवाली के सावंत खेड़ा गांव में एसपी ने किया रात्रि ठहराव , ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं