{“_id”:”679bb8f94473cc3008041b12″,”slug”:”theft-of-cash-and-liquor-box-by-breaking-the-locks-of-the-contract-also-broke-cctv-sirsa-news-c-128-1-slko1008-132375-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: ठेके के ताले तोड़कर नकदी व शराब की पेटी की चोरी, सीसीटीवी भी तोड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ठेके का टूटा ताला व बिखरा पड़ा सामान। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रानियां। राजस्थान सीमा के पास लगते गांव ढाणी साधा वाली के समीप शराब ठेके में सेंध लगाकर बुधवार देर रात चोरों ने 35 हजार रुपये चोरी कर लिए। वारदात की सूचना पाकर करीवाला चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ठेके पर लगे कारिंदे कैलाश ने बताया कि यह ठेका बलबीर ठेकेदार का है। वह बुधवर रात करीब साढ़े 9 बजे ठेका बंद कर ऊपर बने कमरे में सो गया। सुबह छह बजे जब वह नीचे आया तो देखा कि ठेके का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद उसने डायल 112 पर फोन किया तो वो बार-बार राजस्थान में लग रहा था। इसके बाद उसने चोरी की सूचना ठेकेदार बलबीर को दी। सूचना पाकर करीवाला चौकी पुलिस व ठेकेदार मौके पर पहुंचे। पुलिस पूछताछ में कैलाश ने बताया कि चोर ठेके के गल्ले में रखे करीब 15340 रुपये, शराब की पेटी, एक डीवीआर व एक स्वाइप मशीन चोरी कर ले गए। इसके अलावा ठेके पर लगे सीसीटीवी भी तोड़ दिए। जांच अधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि कर्मचारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
[ad_2]
Sirsa News: ठेके के ताले तोड़कर नकदी व शराब की पेटी की चोरी, सीसीटीवी भी तोड़े