{“_id”:”678946a16a563cad09051f3f”,”slug”:”tractor-driver-hit-a-scooter-rider-directly-he-died-sirsa-news-c-128-1-slko1008-131647-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: ट्रैक्टर चालक ने स्कूटी सवार को मारी सीधी टक्कर, गई जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शवगृह के बाहर बैठे मृतक के परिजन। संवाद
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। कालांवाली के गांव केवल में ट्रैक्टर चालक ने स्कूटी पर जा रहे 48 वर्षीय मलकीत सिंह को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार मलकीत सिंह की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
गुरमीत सिंह ने बताया कि उसका भाई मलकीत सिंह बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे इलेक्ट्रिक स्कूटी पर खेत से गांव अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से गांव केवल निवासी मेजर सिंह अपने ट्रैक्टर को तेज व लापरवाही से चलाता हुआ आया और मलकीत की स्कूटी में सीधी टक्कर मारी। लोगों ने घटना की सूचना दी। जिस पर वह अपने छोटे भाई के साथ मौके पर पहुंचा और मलकीत को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया।
सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान मलकीत की मौत हो गई। पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी पर कार्रवाई कर रही है।
[ad_2]
Sirsa News: ट्रैक्टर चालक ने स्कूटी सवार को मारी सीधी टक्कर, गई जान