in

Sirsa News: ट्रक में जिप्सम के कट्टों के नीचे अंग्रेजी शराब छुपाकर गुजरात ले जा रहा था चालक, डबवाली सीआईए ने दबोचा Latest Haryana News

Sirsa News: ट्रक में जिप्सम के कट्टों के नीचे अंग्रेजी शराब छुपाकर गुजरात ले जा रहा था चालक, डबवाली सीआईए ने दबोचा Latest Haryana News

[ad_1]


ट्रक की तलाशी लेते पुलिस कर्मचारी व बरामद की गईं शराब की पेटियां। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। सीआईए डबवाली ने भारत माला एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक से 350 पेटी अंग्रेजी मार्का शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। आरोपी की पहचान करनाल जिले की असंध तहसील के गांव पाडा निवासी अमरजीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी पंजाब के तरनतारण से ट्रक में जिप्सम के कट्टों के नीचे छुपा कर शराब को गुजरात लेकर जा रहा था।

डबवाली एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि 14 जनवरी को सीआईए डबवाली के एएसआई बलवान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव सावंत खेड़ा के बस अड्डा पर मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली की राजस्थान नंबर एक ट्रक डबवाली से सिरसा की ओर जा रहा है। यह ट्रक भारत माला एक्सप्रेस-वे से होकर गुजरात जाने वाला है। ट्रक को तिरपाल से ढका हुआ है। उसमें जिप्सम के कट्टे के नीचे शराब की पेटियां छुपाई हुई हैं। एएसआई ने अपनी टीम के साथ भारत माला एक्सप्रेस-वे से पहले सिरसा रोड पर डेरा सच्चा सौदा कैंटीन के पास नाकेबंदी की। जैसे ही ट्रक नाके पर आया, तो पुलिस टीम ने उसे घेर लिया और कब्जे में ले लिया। ट्रक की जांच की तो उसमें 350 पेटियां शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर डबवाली थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

#

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

पुलिस नाकों की करते थे रैकी, लेकिन कार्रवाई के दौरान नहीं मिली कोई गाड़ी

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के ट्रक से कुछ मीटर की दूरी पर पहले एक गाड़ी चलती थी। जो पुलिस नाकों की रैकी करती थी। जब डबवाली सीआईए टीम ने कार्रवाई की तो ऐसी कोई गाड़ी उन्हें नहीं मिली। एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। पूरे गिरोह को काबू किया जाएगा। आरोपी पंजाब के तरनतारण से यह ट्रक लेकर आया था।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

नशे का आदी है आरोपी

पुलिस के अनुसार आरोपी अमरजीत सिंह नशा करने का आदी है। आरोपी काफी समय पहले लुधियाना में एक फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री से मिलने वाले पैसे से वह घर और नशे का खर्च नहीं चला पा रहा था। इसलिए उसने शराब की तस्करी शुरू कर दी थी। एक चक्कर के उसे 40 से 50 हजार रुपये मिलते थे। अहम बात यह है कि आरोपी अपने साथियों के साथ कई बार बिहार व गुजरात में चक्कर लगा चुका है। छह माह पहले उसके खिलाफ बिहार व गुजरात राज्य में शराब तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। प्रदेश के सोनीपत में भी आरोपी एक मुकदमा दर्ज है।

[ad_2]
Sirsa News: ट्रक में जिप्सम के कट्टों के नीचे अंग्रेजी शराब छुपाकर गुजरात ले जा रहा था चालक, डबवाली सीआईए ने दबोचा

लॉस एंजिलिस में आग से अब तक 25 की मौत:  30 लोग लापता, 12 हजार इमारतें खाक; हवा की रफ्तार घटने से राहत की उम्मीद Today World News

लॉस एंजिलिस में आग से अब तक 25 की मौत: 30 लोग लापता, 12 हजार इमारतें खाक; हवा की रफ्तार घटने से राहत की उम्मीद Today World News

Sonipat News: बच्चों को शिक्षित करने पर दिया जोर Latest Haryana News

Sonipat News: बच्चों को शिक्षित करने पर दिया जोर Latest Haryana News