{“_id”:”67a4edb2f303ee49bd01155a”,”slug”:”town-park-is-in-bad-condition-hsvp-does-not-have-funds-preparation-to-hand-it-over-to-municipal-council-sirsa-news-c-128-1-svns1027-132745-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: टाउन पार्क बदहाल, एचएसवीपी के पास फंड नहीं, नगर परिषद को सौंपने की तैयारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
टाउन पार्क में खराब और जर्जर हालत में फव्वारा। संवाद
सिरसा। कभी शहर का मुख्य आकर्षण का केंद्र होना वाला टाउन पार्क इन दिनों बदहाल है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने फंड नहीं होने का हवाला देकर इस पार्क की सुध नहीं ली। अब एचएसवीपी ने टाउन पार्क नगर परिषद को सौंपने का निर्णय लिया है। ऐसे में उपायुक्त के माध्यम से पत्र भेजकर नगर परिषद से गुहार लगाई है। इसको लेकर जल्द ही नगर परिषद प्रशासन अपने स्तर पर निर्णय लेगा।
Trending Videos
मौजूदा समय में टाउन पार्क के हालात खराब है। दीवार कंडम हो गई है। सालों से ग्रिल पर रंग नहीं हुआ है। शौचालय के बदत्तर हालात है। इसके अलावा घास भी ज्यादा नहीं है और सफाई भी नियमित रूप से नहीं होती है। इस कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात के समय नशेड़ियों का यह अड्डा बन जाता है। सालों पुराने बेच टूटे हुए हैं। बिजली कक्ष खस्ता हालात में है। पानी के लिए लगाई गई मोटर व अन्य संसाधन खराब हैं। ऐसे में टाउन पार्क को नगर परिषद को गोद देने की तैयारियों में एचएसवीपी लगा हुआ है।
बता दें कि नगर परिषद के पास टाउन पार्क के रखरखाव का कार्य पहले से है। ऐसे में रखरखाव के अलावा अन्य कार्य करवाने की जिम्मेदारी एचएसवीपी के पास है। ऐसे में दो विभागों के बीच लटके टाउन पार्क की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है। शहर के बीचों बीच बनाए गए टाउन पार्क में रोज हजारों की संख्या में लोग आते हैं।
जनता को होगा यह फायदा
नगर परिषद के पास टाउन पार्क आने के बाद टाउन पार्क के सुंदरीकरण से लेकर व्यवस्था बनाने पर बेहतर तरीके से कार्य हो सकता है। शहर के बीचोंबीच व मुख्य जगह पर होने के कारण इसको सुंदर बनाना बेहद जरूरी है। सालासर मंदिर में आने वाले श्रद्धालु से लेकर रेलवे स्टेशन आने वाले यात्री तक इसमें आराम करते है। इतना ही नहीं स्टूडेंट व बड़ी संख्या में घूमने वाले लोग भी यहां पर आते है। इसलिए नगर परिषद के पास आने से सबसे ज्यादा शहर की जनता को लाभ होगा।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::
एचएसवीपी ने फंड का हवाला देते हुए टाउन पार्क को नगर परिषद को सौंपने के लिए पत्र भेजा है। इसको लेकर उच्चाधिकारी अपने स्तर पर निर्णय लेंगे। – प्रवीण शर्मा, जेई, नगर परिषद।
[ad_2]
Sirsa News: टाउन पार्क बदहाल, एचएसवीपी के पास फंड नहीं, नगर परिषद को सौंपने की तैयारी