{“_id”:”67bb5e819f7399ae3d0b1362″,”slug”:”whoever-spoke-the-road-echoed-with-the-cheers-of-nihal-sirsa-news-c-128-1-sir1002-133761-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजा रोड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रोड़ी में निकाले जा रहे नगर कीर्तन में पंज प्यारे कीर्तन की अगुवाई करते हुए
रोड़ी। गुरुद्वारा साहिब 10वीं पातशाही में ग्रामीणों के सहयोग से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 13वें सलाना गुरमति समागम के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को फूलों से सजाया गया। इसकी अगुवाई पंज प्यारों ने की। जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा।
Trending Videos
इस दौरान नगर कीर्तन में पालकी के साथ-साथ गुरु ग्रंथ साहेब की छत्र छाया में श्रद्धालु सतनाम वाहेगुरु का जाप करते हुए जा रहे थे। नगर कीर्तन के लिए गांव की गलियों, चौपालों व मुख्य मार्गों की सफाई और सजावट भी की गई। वहीं, भाई बिंदर सिंह बेपरवाह (रोड़ी वाले) के कीर्तनी जत्थे ने फूलां वाली पालकी च सतगुरु आए ने वाक्य में माध्यम से कथा कीर्तन कर व जत्थेदार मघ्घर सिंह भौरा ने कविछरी सुनाते हुए संगत को निहाल किया। वहीं, गतका फौज तलवंडी साबो की टीम ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इसी दौरान सिख संगत के लिए जगह-जगह पर चाय-लंगर का भी प्रबंध किया गया। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी बाबा रेशम सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहेब 10वीं पातशाही में हर साल की तरह इस बार आयोजित किए जा रहे 13वें सालाना गुरमति समागम के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकाला गया है। गुरुद्वारा साहिब में शनिवार को अखंड पाठ साहिब प्रकाश किया गया है। इनका भोग सोमवार को सुबह 10 बजे डाला जाएगा। इसी तरह गांव में पत्तियों के मुताबिक अखंड पाठ साहिब प्रकाश कर भोग डाले जाएंगे। 13 मार्च को सालाना गुरमति समागम का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
[ad_2]
Sirsa News: जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजा रोड़ी